Reverting on the tweet, Anurag retweeted and wrote, "बस एक तू ही है बहन - इकलौती मणिकर्णिका । तू ना चार पाँच को ले के चढ़ जा चीन पे।देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं । दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता। तेरे घर से एक दिन का सफ़र है बस LAC का । जा शेरनी। जय हिंद ।" Check out his tweet here -
बस एक तू ही है बहन - इकलौती मणिकर्णिका । तू ना चार पाँच को ले के चढ़ जा चीन पे।देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं । दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता। तेरे घर से एक दिन का सफ़र है बस LAC का । जा शेरनी। जय हिंद । https://t.co/PZA6EFSKQj
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 17, 2020
Well, after Anurag remarks on 'one true Manikarnika' for Kangana, won't bow down to the actress and she also took her Twitter and tweeted, "ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूँ आप अगले अलिम्पिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मडेलस चाहिए हा हा हा यह सब कोई बी ग्रेड फ़िल्म नहीं है जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटफ़ॉर्ज़ को लिटरली लेने लगे, इतने मंदबुद्धि कबसे हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफ़ी चतुर थे|" Check out their battle of tweets here -
ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूँ आप अगले अलिम्पिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मडेलस चाहिए हा हा हा यह सब कोई बी ग्रेड फ़िल्म नहीं है जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटफ़ॉर्ज़ को लिटरली लेने लगे, इतने मंदबुद्धि कबसे हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफ़ी चतुर थे🙂 https://t.co/TZVAQeXJ43
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
Oh!! I see you having an embarrassing meltdown here, hardly making any sense, anyway don't want to make it worse, I step back, don't feel bad friend please have hot haldi milk and go to sleep, tomorrow is a new day 🙏 https://t.co/JdaUZgZqSZ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
On Thursday, Kangana Ranaut shot perennial tweets on the micro-blogging site when Urmila Matondkar spoke against her. Actually, in an interview with a leading news channel Urmila said, "To claim that the entire film industry is all about the drug mafia is not just an overstatement, but I don't even know what to call it. Everything that you have got today, the name, the fame, and the money, is all thanks to Mumbai and the film industry.