कुछ समय पहले अनुराग ने अपना बयान इन्स्टा पर लोगों के साथ शेयर किया है, "और मेरे बिहाफ पर मेरी वकील प्रियंका खेमानी की ओर से स्टेटमेंट"| आपको बता दें कि इस स्टेटमेंट के मुताबिक प्रियंका ने अनुराग का पक्ष लेते हुए कहा कि उनके क्लाइंट पर लगे यौन शोषण के झूठे आरोपों से वह निराश हैं| ये सारे आरोप झूठ, गलत और दुर्भावनापूर्ण हैं, यह अफसोस की बात है कि #मी टू जैसे सोशल आंदोलन का गलत इस्तेमाल किया गया है| देखिये कुछ ट्विट -
And here is the statement from my lawyer @PriyankaKhimani .. on my behalf .. thank You pic.twitter.com/0eXwNnK5ZI
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 20, 2020It is the joint responsibility of women and men both to carefully protect the sanctity of #Metooindia
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 20, 2020
It is a very very very important movement that should not be misused for any other reason but the dignity of women. @anuragkashyap72
I far as I know Anurag self admittedly has never been monogamous even when he was married to various people, what Anurag did to Payal is a common practice in Bullywood, treating struggling outsider girls like sex workers comes naturally to them #AnuragKashyap #PayalGhosh https://t.co/d07hF40FIe
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020
एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप के ऊपर शोषण का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई थी| उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, "अनुराग कश्यप ने बेहद बुरी तरीके से खुद को मुझ पर फोर्स किया है, नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को देखने दीजिए कि इस क्रिएटिव इंसान के पीछे के राक्षस को| मुझे पता है कि ये मुझे नुकसान पहुंचा सकता है, मेरी सुरक्षा खतरे में है, प्लीज मदद कीजिए"|
बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम एक्टर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप को इस मामले में सपोर्ट कर रहे हैं| इसी कड़ी में अब राधिका आप्टे का नाम भी जुड़ गया है, राधिका आप्टे ने इंस्टाग्राम पर अनुराग के साथ अपनी हंसते हुए फोटो शेयर की है| उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "अनुराग कश्यप तुम मेरे सबसे करीबी दोस्त रहे हो, तुमने मुझे प्रेरणा दी है और हमेशा मेरा साथ दिया है| तुमने हमेशा मुझे बराबर का हक दिया हैम, हम दोनों एक-दूसरे के प्रति जो प्यार और इज्जत रखते हैं वह अलग है| जिस दिन से मैं तुम्हें जानती हूं मैंने खुद को हमेशा तुम्हारे साथ सुरक्षित महसूस किया है"|
मीडिया खबरों की मानें तो एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शौषण के आरोप लगाते हुए कहा था कि 200 से ज्यादा एक्ट्रेसेज के साथ अनुराग कश्यप के संबंध रहे हैं| पायल ने ऋचा चड्ढा का नाम भी लिखा था अब पायल के इन्हीं आरोपों पर ऋचा चड्ढा ने प्रेस नोट रिलीज़ जारी कर अपना पक्ष रखा रखा है| उनकी वकील द्वारा तैयार की गई स्टेटमेंट को उन्होंने इन्स्टा पर शेयर करते हुए लिखा है कि "जिस तरह से ऋचा का नाम इस पूरे विवाद में झूठे और अनावश्यक तरीके से घसीटा जा रहा है उसकी हम निंदा करते हैं| ऋचा का मानना है कि अगर किसी के साथ सच में गलत हुआ हो तो उसके साथ न्याय होना चाहिए"|
अनुराग कश्यप पर मीटू का आरोप लगने के बाद बॉलीवुड दो भागों में बंट गया है| एक तरफ जहां तापसी पन्नू, गुनीत मोंगा, अंजना सुखानी, सुरवीन चावला, अनुभव सिन्हा और मोहम्मद जीशान निर्देशक के समर्थन में आए हैं, वहीं हाल ही में कंगना रनौत ने अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करने की मांग की है|