मनोज बाजपेयी के अलावा एनएसडी ने भी आधिकारिक ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी है| उन्होंने ट्विट शेयर करते हुए कैप्शन में, "भूपेश कुमार पांड्या (पूर्व छात्र एनएसडी 2001 बैच) के आकस्मिक निधन की खबर बेहद दुखद है, एनएसडी परिवार उनके लिए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है| ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे, #NSDfamily @nirupamakotru @MinOfCultureGoI"|देखिये कुछ ट्विट -
विख्यात रंगकर्मी भूपेश कुमार पांड्या ( पूर्व छात्र एनएसडी 2001 बैच ) के आकस्मिक निधन की खबर बेहद दुखद है एनएसडी परिवार भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है । ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।#NSDfamily @nirupamakotru @MinOfCultureGoI pic.twitter.com/bTbI5TenE0
— National School of Drama (@nsd_india) September 23, 2020
भगवान Bhupesh Pandya की आत्मा को शांति प्रदान करें!!! 🙏🙏 https://t.co/Cr9xc28DJm
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) September 23, 2020
अत्यंत दुःखद समाचार, सुन के हम सब को बहुत धक्का लगा। बहुत दिनों से भूपेश जी इस जानलेवा बीमारी से लड रहे थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे और उनके परिवार वालों को, धैर्य 🙏#RIPBhupeshPandya https://t.co/7J6Dpbqrx5
— nirupama kotru (@nirupamakotru) September 23, 2020
बता दें कि, भूपेश ने फिल्म 'विक्की डोनर' के अलावा 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', वेब सीरीज 'डेल्ही क्राइम', 'गांधी टू हिटलर', 'परमाणु' जैसे कई अन्य प्रोजेक्ट्स में भी काम है| मीडिया खबरों की मानें तो वह काफी समय से फेफड़ों के कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे, अभिनेता मी मृत्य से बॉलीवुड को एक और झटका लगा है|
साल 2020 भारतीय सिनेमा के लिए एक बुरे सपने जैसा साबित हो रहा है, अब तक सिनेमा के कई सितारे इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। बॉलीवुड ने हमें अपनी अलग-अलग शैलियों के साथ बेशुमार यादें दी हैं, चाहे वह अभिनय, नाटक, कॉमेडी या नृत्य ही क्यों न हो।