Bollywood News


परिणीती चोपड़ा ने साइन की 'सुई धागा' फेम शरत कटारिया की अगली फिल्म?

परिणीती चोपड़ा ने साइन की 'सुई धागा' फेम शरत कटारिया की अगली फिल्म?
परिणीती चोपड़ा आखिरी बार बड़े परदे पर परिणीती सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कॉमेडी फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में दिखी थी जिसके पिटने के बाद से वे किसी फिल्म में नहीं नज़र आई हैं | उनकी अगली फिल्म दिबकार बैनर्जी की 'संदीप और पिंकी फरार' है जो मार्च में रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना वायरस के कारण अटकी हुई है और कब रिलीज़ होगी इसकी कोई खबर नहीं आई है |

मगर परिणीती अब बैक टू बैक फिल्मों से अपने फैन्स का एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार हैं क्यूंकि उन्होंने अब एक नयी फिल्म साइन कर ली है | यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन्ने वाली इस फिल्म का निर्देशन 'सुई धागा' और 'दम लगा के हईशा' फेम शरत कटारिया करेंगे जिनका ट्रैक रिकॉर्ड हित फ़िल्में देने के मामले में अब तक तो काफी बढ़िया रहा है | ऐसे में अब ये उम्मीद की जा सकती है की आखिर परिणीती के करियर पर लगा ग्रहण चंतेगा और उन्हें एक हित फिल्म मिल ही जाएगी |

इसके अलावा परिणीती हमें रिभु दासगुप्ता की मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में भी नज़र आएंगी जो की इसी नाम के एक ब्रिटिश उपन्यास पर आधारित है | फिल्म में परिणीती के साथ - साथ शर्मन जोशी, अदिति राव हय्दरी, कीर्ति कुल्हारी, व अविनाश तिवारी भी नज़र आएँगे | रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ये फिल्म भी कोरोना के कारण अटकी हुई हैं |

End of content

No more pages to load