शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर सॉन्ग 'ज़रूरत' आज हुआ रिलीज़

Thursday, October 01, 2020 17:52 IST
By Santa Banta News Network
गुज़र जाएगा इस गाने के निर्माता अब एक और खूबसूरत सोंग हमारे समक्ष लेकर आ रहे हैं। इस समय की बढ़ती अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए बियॉन्ड म्यूज़िक और व्हाइट बिलियनेयर रिकॉर्ड्स के सहयोग से रिपब्लिक ऑफ म्यूज़िक ने 'ज़रूरत' सोंग रिलीज कर एक म्यूजिकल इनीशियेटव की शुरुआत की है। यह गाना अनिवार्य रूप से अशारूपी अभियान है। इस गाने में दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इसका कथन करते हुए नज़र आएंगे। पहली बार एक म्यूज़िक पहल में पिता - पुत्री की यह जोड़ी नजर आएगी।

एच. ई डॉ किरण बेदी, पद्मा विभूषण डॉ सोनल मानसिंह (सांसद के सदस्य), लक्ष्मी अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, और एनी चियोंग ड्रोलमा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के नामचीन चेहरे इस म्यूज़िक वीडियो में नजर आएंगे। श्रवण पुंडीर द्वारा लिखित इस आगामी प्रेरणादायक ट्रैक को सिमरन चौधरी, अजय केसवानी, श्रुति अनवाइंड, रैपर मुफाड़ और वायलिना जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों ने रेंडर किया है। इस गाने को रिपब्लिक ऑफ म्यूज़िक के संस्थापक और प्रबंधक निर्देशक वरुण प्रभुदयाल गुप्ता, और बियॉन्ड म्यूज़िक के संस्थापक विरल मोटानी द्वारा क्यूरेट किया गया है। इस नॉवेल इनिशियेटिव को वरुण प्रभूदयाल गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। देखिये विडियो -



इस गाने के रिलीज को लेकर उत्साहित शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा का मानना है कि " हमें इस गाने और उसके नरेशन के प्रति लोगों की प्रतक्रिया जानने का बेसब्री से इंतज़ार है। यह गाना , इसका नरेशन और रैप बहुत ही खूबसूरती से लिखा गया है। ज़रूरत यह गाना लोगों के लिए एक आशा की किरण है जो हमारे वर्तमान और भविष्य की आवश्यकता है। इस म्यूज़िक इनिशियेटिव से जुड़े सभी कलाकारों को बहुत सारी शुभकामनाएं। 'ज़रूरत' यह आज की आवश्यकता है और हमें उम्मीद है कि यह लोगों को एक दूसरे के प्रति दयालु होने के लिए प्रेरित करेगा।`

वरुण प्रभुदयाल गुप्ता, संस्थापक और प्रबंध निदेशक, रिपब्लिक ऑफ म्यूज़िक और , बियॉन्ड म्यूजिक के संस्थापक विरल मोटानी, का मानना है कि "सभी को यह गीत को प्रस्तुत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। अपने सहयोगियों - देहरादून के सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग चौहान, पाखी हेगड़े और मनोज लखियानी के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने इस पहल के लिए हमपर विश्वास किया। हम उम्मीद करते हैं कि इस गाने द्वारा दिए गए संदेश का प्रभाव सभी घरों पर पड़े।"'ज़रूरत' यह गाना अब सारे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025