अब गौर करने लायक बात ये है की बॉलीवुड फिल्मों का 25-30 प्रतिशत बिज़नस महाराष्ट्र से आता है और राज्य में कोरोना के हालात देखते हुए सिनेमाघरों का खुलना कुछ मुश्किल नज़र आ रहा है | साथ ही देश के और भी कुछ राज्य हैं जहां कोरोना मरीजों की बड़ी संख्या के कारण सिनेमाघर खुलने में कुछ समय और लग सकता है | ऐसे में जब तक देश के सभी सिनेमाघर खुलते नहीं तब तक बड़े बजट की फिल्मों का बड़े परदे पर दस्तक देना मुश्किल है क्यूंकि बड़ी कमाई होना मुश्किल है |
ऐसे में बड़े बजट की फिल्मों के निर्माता कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते जब तक की देशभर के या ज़्यादातर राज्यों के सिनेमाघर खुल नहीं जाते | बता दें की रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' व '83' समेत और भी कई फ़िल्में हैं जिनके रिलीज़ होने का इंतज़ार फैन्स कर रहे हैं और हालात देखते हुए लगता है की उनका ये इंतज़ार और लम्बा होने वाला है |