रिपोर्ट्स और ट्रेड पंडितों के मुताबिक़ सबसे पहले पुराने हित फ़िल्में और वो फ़िल्में जो लॉकडाउन लगने के कारण ठीक से सिनेमाघरों में चल नहीं पायी थी उन्हें फ़िल्मी परदे पर रिलीज़ किया जाएगा | इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं बागी 3 और अंग्रेजी मीडियम जिन्हें लॉकडाउन के कारण सिनेमाघरों से हटाना पड़ा था | इसके साथ ही पुरानी हिट फ़िल्में जैसे की मुन्नाभाई फिल्म सीरीज़, गोलमाल फिल्म सीरीज, यहाँ तक की हेरा फेरी फिल्म सीरीज के भी रिलीज़ होने का चांस है |
नयी फिल्मों पर नज़र डालें तो हाल हे महीनों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुई फ़िल्में जैसे की गुलाबो सिताबो, सड़क 2, शकुंतला देवी, गुंजन सक्सेना आदि भी बड़े परदे पर रिलीज़ हो सकती हैं | खबर है की यशराज फिल्म्स की भी कुछ फ़िल्में जो बन कर तैयार हैं थिएटर्स में दस्तक दे सकती हैं | हालांकि कोई भी नयी फिल्म रिलीज़ करने से पहले फिल्म मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स सिनेमाघरों में फूटफॉल्स के आंकड़ों का जायजा लेंगे उसके बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा |
ऐसे में बड़ी फ़िल्में जैसे की अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी', रणवीर सिंह की ' 83', या फिर सलमान खान की 'राधे' दिवाली के बाद ही बड़े परदे पर दस्तक दे सकती हैं | गौरतलब है की केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी गाइडलाइन्स के मुताबिक़ 15 अक्टूबर से देशभर में सिनेमाघर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकते हैं हालांकि इसके लिए राज्य सरकार की मंज़ूरी भी अनिवार्य है और कई राज्य हैं जो फिलहाल सिनेमाघर खोलने के पक्ष में नहीं है |