जेम्स बॉन्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "हम समझ सकते हैं कि इस देरी की वजह से हमारे प्रशंसकों को निराशा होगी। अब हम 'नो टाइम टू डाई' अगले साल रिलीज़ करने का इंतज़ार कर रहे हैं।"
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण थिएटर बंद हैं, जिसके कारण फिल्म रिलीज़ टलती जा रही है। पहले यह फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज़ होनी वाली थी। कोरोना के कहर को देखते हुए इसकी रिलीज़ डेट आगे बढ़ाते हुए नवंबर कर दिया गया था। देखिये ट्वीट -
MGM, Universal and Bond producers, Michael G. Wilson and Barbara Broccoli, today announced the release of NO TIME TO DIE, the 25th film in the James Bond series, will be delayed until 2 April 2021 in order to be seen by a worldwide theatrical audience. pic.twitter.com/NqHlU24Ho3
— James Bond (@007) October 2, 2020
अगर आपको याद हो बीते 13 फरवरी को 'नो टाइम टू डाई' का थीम सॉन्ग रिलीज़ किया गया था। इस गाने को बिली इलिश ने लिखा और गाया है। 'नो टाइम टू डाई' का थीम सॉन्ग रिलीज़ के साथ ही बिली इलिश जेम्स बॉन्ड सीरीज का थीम सॉन्ग लिखने और गाने वाली सबसे कम उम्र की गायिका बन चुकी हैं।
इस फिल्म को कैरी फुकुनागा निर्देशित कर रहे हैं। डेनियल क्रेग लगातार पांचवीं बार जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले अभिनेता रामी मालेक खलनायक की भूमिका में हैं जबकि बॉन्ड गर्ल के रूप में क्यूबन अभिनेत्री अना दे अर्मस और लैशना लिंच भी दिखाई देंगी। हॉलीवुड सिनेमाप्रेमी इस फिल्म के रिलीज़ होने का बड़ी उत्सुकता के साथ इंतज़ार कर रहे हैं |