बॉलीवुड ड्रग्स मामला: रिया चक्रवर्ती और शौविक की न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक बढ़ी

Tuesday, October 06, 2020 17:49 IST
By Santa Banta News Network
ड्रग्‍स केस में जेल में बंद रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती की मुश्किलें और बढ़ती नज़र आ रही हैं। मंगलवार को दोनों की न्‍यायिक हिरासत अवधि कोर्ट ने अब 20 अक्‍टूबर तक बढ़ा दी है। रिया और शौविक की कस्‍टडी मंगलवार 6 अक्‍टूबर को खत्‍म हो रही थी, लेकिन इसे अब फिर से बढ़ा दिया गया है। रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्‍हें 9 सितंबर को मुंबई के भायखला जेल भेज दिया गया था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स ऐंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती के साथ ही उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के स्‍टाफ सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार किया है। रिया और शौविक को आज मंगलवार को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने पेश किया गया। एनसीबी ने मंगलवार को एक बार फिर कोर्ट में रिया और शौविक की जमानत का विरोध किया था। एनसीबी ने आरोप लगाए कि शौविक चक्रवर्ती ने रिया चक्रवर्ती के निर्देश पर ही सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्‍स खरीदे और ड्रग्‍स की व्‍यवस्‍था करने में मदद की। इसके लिए पैसे भी दिए। जवाब में रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट से कहा कि रिया और शौविक के खिलाफ गलत चार्जेज लगाए गए हैं। एनसीबी के पास इन आरोपों के कोई सबूत नहीं हैं, दोनों निर्दोष हैं। मानशिंदे ने कोर्ट से यह भी कहा कि एनसीबी जिस बयान का जिक्र कर रही है, वो दोनों ही मुवक्‍क‍िलों को भ्रमित कर के लिया गया है। दूसरी ओर, बॉम्बे हाई कोर्ट में रिया और शौविक समेत अन्‍य सह-आरोपियों ने जमानत याचिका दायर की है। हाई कोर्ट में ममाले की सुनवाई हो चुकी है, कोर्ट ने जमानत पर फैसला सुरक्ष‍ित रख लिया है। बुधवार को इस पर फैसला सुनाया जा सकता है। ऐसे में यदि रिया और शौविक को वहां से जमानत मिलती है तो दोनों जेल से रिहा हो जाएंगे। हाई कोर्ट में NCB ने अपने आवेदन में यह कहते हुए जमानत विरोध किया कि समाज में एक मजबूत संदेश भेजा जाना चाहिए, विशेष रूप से युवाओं तक ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई ड्रग्स का सेवन नहीं करे। बता दें कि रिया चक्रवर्ती की न्‍यायिक हिरासत इस तरह अब दो बार बढ़ चुकी है। सबसे पहले रिया को कोर्ट ने गिरफ्तारी के बाद 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में जेल भेजा था। बाद में इसे बढ़ाकर 6 अक्‍टूबर तक के लिए कर दिया गया, अब इसे फिर से 14 दिन बढ़ाया गया है। नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो का कहना है कि रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती के साथ ही सैमुअल मिरांडा ड्रग्‍स सिंडिकेट के ऐक्‍ट‍िव मेंबर हैं। रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी स्‍पेशल कोर्ट से खारिज हो चुकी है। विशेष अदालत ने यह कहते हुए इसे ठुकरा दिया था कि जांच जारी है, ऐसे में यदि ऐक्‍ट्रेस को जमानत पर रिहा किया गया तो वह दूसरों को सतर्क कर सकती हैं और वह सबूत भी नष्ट कर सकती हैं। रिया एनडीपीएस अधिनियम की धारा 27ए में फंसी है। इस धारा में 10 कैद की सजा है। आम तौर यदि किसी भी धारा में 10 साल या इससे अधिक की सजा होती है तो आरोपी को जमानत नहीं मिलती है। एनसीपीसी ऐक्‍ट 27ए में अवैध दवाइयों के ट्रांसपोर्टेशन, खरीद-फरोख्‍त के लिए पैसों के लेन-देन और अपराधियों को शरण देने का मामला आता है। रिया के वकील का कहना है कि एनसीबी ने बिना किसी सबूत के गलत नीयत से यह धारा लगाई है।
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025