बिग बॉस 14: चौथे दिन की शुरुआत एजाज़ की तकरार के साथ, कपडे धोते हुए रोती दिखी जैसमीन

Wednesday, October 07, 2020 11:21 IST
By Santa Banta News Network
बिग्ग बॉस के घर में चोथे दिन की शुरुआत एजाज़ खान के साथ हुई जो 6 घंटे की बर्तन ड्यूटी नहीं करना चाहते थे और इस काम को लेकर घरवालों के बीच आपस में चर्चा भी हुई। एजाज़ खान घर में नया नियम लाना चाहते हैं और उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि घरवालों को अपनी प्‍लेट और कप खुद धोने चाहिये। इस बीच पवित्रा पुनिया ने राहुल को रोटी सिखाने की बात कही, उनकी इस बात पर राहुल ने कहा कि उन्हें भी अच्छा लगेगा अगर वह अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड को रोटी बना कर खिला सकें|

एपिसोड में बिग बॉस इस सीजन के पहले नॉमिनेशन्‍स की प्रकिया की घोषणा कर देते हैं और सीजन का पहला नॉमिनेशन टास्‍क शुरू हो जाता है। जिसमें सिद्धार्थ चोरों के सरदार बने और क्‍वीन गौहर खान और क्‍वीन हिना खान सभी लड़कों को जज करती दिखी।

सिद्धार्थ के अपनी टीम के साथ स्‍ट्रैटिजी बनाने के बाद नॉमिनेशन्‍स का टास्‍क जीतने के लिए प्‍लानिंग शुरू हुई और इसी दुरान टास्‍क शुरू होने से पहले ही चोरी भी शरू हो गयी। टास्‍क की शुरुआत में ही दोनों टीम्स के बीच अनबन होने के बाद पूरे जोश में टास्‍क हुआ| हाल्नाकी चोरों की टीम के टास्क करने का तरीका फानी गौहर खान को पसंद नहीं आया और वह गुस्से में ये कहती दिखी कि "यह टास्‍क नहीं, तबाही हो रही है"।

इस पर सिद्धार्थ ने कहा कि वह टास्‍क का मजा ले रहे थे। उनकी स्‍ट्रैटिजी तबाही थी, उन्होंने गौहर को चिढ़ाते हुए कहा "कि रानी हो गई है आग बबूला", जिसके बाद दोनों के बीच ज़ुबानी जंग शुरू हो गयी। इसके बाद रूल बुक से पॉइंट्स निकालकर गौहर को सिद्धार्थ सफाई देते हुए दिखाई दिए। दोनों के बीच टास्‍क के नियमों को लेकर बहस हुई थी।

टास्‍क की समाप्ती की घोषणा रात को बिग बॉस द्वारा कर दी गयी जिसके बाद अंत में गहनों की काउंटिंग हुई और पहले नॉमिनेशन्‍स से अभिनव शुक्‍ला को इम्‍युनिटी मिल गई। इस बीच दोबारा कपड़े धोने के टेंशन में जैसमीन भसीन रोने लग गई। शो के अंत में सिद्धार्थ निक्‍की से कहते हैं "कि वह खुल्‍लम खुल्‍ला प्‍यार करेंगे", उनकी इस बात पर निक्‍की तंबोली ने भी अपना जवाब दिया और कहा कि वह सिद्धार्थ से शादी करेगीं। अब देखना यह है की घर में आगे क्या दिलचस्प मोड़ आते हैं |
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025
आर माधवन और फातिमा सना शेख का रोमांस से भरा हुआ 'बराबरी वाला प्यार' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम!

नेटफ्लिक्स ने अपने नवीनतम रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आप जैसा कोई' को नेटफ्लिक्स पर लोगों के सामने पेश कर

Tuesday, July 15, 2025
आखिर क्यों 'वॉर 2' की रिलीज़ डेट के दिन रश्मिका और आयुष्मान स्टारर 'थामा' का टीज़र लॉन्च होगा?

ओमान के खूबसूरत नज़ारों में अपना 29वां जन्मदिन मनाने के बाद, रश्मिका मंदाना तेज़ी से काम पर लौट आई थी। लोकप्रिय

Tuesday, July 15, 2025
हॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'स्ट्रीट फाइटर' में विद्युत जामवाल की इस किरदार के द्वारा हुआ- धमाकेदार डेब्यू!

जब बात मार्शल आर्ट्स को वैश्विक मानचित्र पर लाने की हो तब बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सारी हदों को पार करने के

Tuesday, July 15, 2025
दिशा पाटनी का रेड बिकिनी बारिश में भीगते हुए कामुक और बोल्ड फोटोशूट वायरल!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार दिशा पाटनी अपनी ऐक्टिंग के साथ ही अपने ग्लैमरस फोटोशूट के लिए मशहूर हैं। वह सोश्ल

Tuesday, July 15, 2025