Bollywood News


ट्रेलर रिलीज़ के बाद उठी मिर्ज़ापुर 2 को बॉयकॉट करने की मांग, इस बात पर भड़के लोग!

ट्रेलर रिलीज़ के बाद उठी मिर्ज़ापुर 2 को बॉयकॉट करने की मांग, इस बात पर भड़के लोग!
आए दिन इंटरनेट पर आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंड करता रहता है, सोशल मीडिया यूजर्स कब किस चीज को हिट करा दें, कब किसे फ्लॉप कुछ कहा नहीं जा सकता| कुछ दिनों पहले रिलीज़ हुई फिल्म 'सड़क 2' के ट्रेलर को जहां दर्शकों ने 'डिसलाइक' कर सुर्ख़ियों में ला दिया था तो वहीं कल रिलीज़ हुए वेब सीरीज मिर्जापुर 2 के ट्रेलर को लोगों ने हाथों-हाथ लिया हिता करा दिया| लॉन्च होने के कुछ ही घंटों में इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था|

बता दें कि ट्रेलर रिलीज़ को 24 घंटे भी नहीं बीते हैं और एक बार फिर मिर्जापुर 2 सीरीज़ चर्चा में है| पर इस बार वजह कुछ और है, दरअसल इस बार सोशल मीडिया पर मिर्जापुर 2 को बॉयकॉट करने की मांग उठी है| जिसकी वजह है इसमें अली फजल और फरहान अख्तर का होना, अली फजल जहां इसमें गुड्डू भइया के रोल में नज़र आएंगे वहीं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के अंडर इस सीरीज को बनाया गया है| देखिये कुछ पोस्ट-









इन दोनों के खिलाफ पब्लिक में गुस्सा होने की वजह से लोग मिर्जापुर 2 को बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं| बता दें कि अली फजल CAA-NRC के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे लोगों को सपोर्ट करने गए थे| वहीं फरहान अख्तर ने इन दिनों सुशांत सिंह की मौत और ड्रग्स स्कैंडल की वजह से चर्चा में चल रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मीडिया में चल रही कवरेज के अगेंस्ट आवाज उठाई थी| ऐसे में इन दोनों का मिर्जापुर 2 से जुड़ना वेब सीरीज के लिए भारी पड़ सकता है|

एक तरफ जहां सोशल मीडिया यूजर्स इसे बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं और इसके खिलाफ पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं| ट्विटर पर #BoycottMirzapur 2 ट्रेंड कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ फैंस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और वो इसे लोगों की जलन बता कर सीरीज के सपोर्ट में मीम बना रहे हैं|

End of content

No more pages to load