बिग बॉस 14: सिद्धार्थ ने निक्की को कहा 'ऐसी लड़की', रश्मि देसाई की मज़ेदार प्रतिक्रिया

Thursday, October 08, 2020 13:29 IST
By Santa Banta News Network
बिग बॉस 14' के हाल ही एपिसोड में खूब ड्रामे और लड़ाई-झगड़े के अलावा सिद्धार्थ शुक्ला और निक्की तंबोली के बीच क्यूट और फनी नोक-झोंक भी देखने को मिली है। रात के एपिसोड में दोनों गौहर खान के साथ प्यार और शादी को लेकर बात करते नजर आए। इसी बीच जब गौहर सिद्धार्थ से पूछा कि क्या निक्की में वो सारी क्वॉलिटीज हैं जिसे वह एक लड़की में ढूंढ़ते हैं। इस पर सिद्धार्थ ने कहा कि, निक्की जैसी है, ऐसी लड़की चाहिए'|

अब सिद्धार्थ द्वारा निक्की को बोले गए 'ऐसी लड़की' वाले कॉमेंट पर रश्मि देसाई ने भी चुटकी ली है। उन्होंने हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिए बिना तंज कसते हुए ट्वीट किया कि "ऐसी ही हूं मैं, अगर 'बिग बॉस 13' में ऐसी लड़की मतलब रश्मि देसाई जैसी लड़की था तो अब 'बिग बॉस 14' में ऐसी लड़की मतलब निक्की तंबोली जैसी लड़की है। तब तो मुझे जरूर ही कहना चाहिए कि आज की नारी सबपे भारी..लगातार 2 साल से आ रही"| देखिये कुछ ट्विट-









यह ट्वीट कर रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला पर तंज कसा और मजाक उड़ाना चाहा, लेकिन सिद्धार्थ के फैन्स ने रश्मि को ही लपेटे में ले लिया और उन्हें ही ट्रोल कर दिया। लोगों ने सिद्धार्थ के साथ किए गए बुरे बर्ताव का पूरा चिट्ठा सामने रखना शुरू कर दिया।

अगर आपको याद हो 'बिग बॉस 13' में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ का खूब झगड़ा हुआ था। दोनों ने खूब अपशब्द बोले, यहां तक कि रश्मि ने एक बार सिद्धार्थ पर गर्म चाय भी फेंक दी थी। खैर, अब देखना यह होगा कि रश्मि के इस तंज पर सिद्धार्थ क्या जवाब देंगे।
तमन्ना भाटिया ने 'नशा' सॉंग में बिखेरा जलवा, अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' का पहला गाना हुआ रिलीज़!

क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ के ट्रेलर की अपार सफलता के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के साउंडट्रैक की शुरुआत पहले गाने

Friday, April 11, 2025
'भूल चूक माफ़' ट्रेलर रोमांस, महत्वाकांक्षा और टाइम लूप ट्विस्ट की एक दिल को छू लेने वाली कहानी!

बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी भूल चूक माफ़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो प्यार, ज़िंदगी और हंसी-मज़ाक से भरी कहानी की एक

Friday, April 11, 2025
बैसाखी दी रात सितारों के साथ: स्टार प्लस ला रहा है अपने शोज़ का धमाकेदार संगम!

स्टार प्लस हमेशा से भारतीय मूल्यों, संस्कृति और भावनात्मक जुड़ाव को खूबसूरती से दिखाने के लिए जाना जाता रहा

Friday, April 11, 2025
मलाइका ने अपनी पसंदीदा और निजी जीवन की कई दिल को छू लेने वाली झलक साझा की!

हमेशा स्टाइलिश रहने वाली बॉलीवुड दिवा और फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत

Wednesday, April 09, 2025
सोनी सब के वीर हनुमान अभिनेता माहिर पांधी और हिमांशु सोनी ने हनुमान जयंती से पहले दिल्ली में श्रद्धांजलि अर्पित की!

सोनी सब की महाकाव्य पौराणिक गाथा, वीर हनुमान युवा मारुति के साहसिक कारनामों से दर्शकों को आनंदित कर

Wednesday, April 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT