बीती रात शुक्रवार को रुबीना की न सिर्फ घर के सीनियर्स के साथ भिड़ंत हुई बल्कि उन्हें घर के बाकि प्रतिभागियों के गुस्से के प्रकोप का भी सामना करना पड़ा| दूसरी तरफ एजाज़ खान भी रूबीना पर काफी गुस्सा हो गए। वहीं, तीनों सीनियर्स ने रूबीना की बात मानने से इनकार कर दिया। ये सारा झगड़ा शुरू हुआ हिना को दी गई उस पावर से जिसमें वो हर रोज घर के सभी सदस्यों को 7 चीजें दे सकती हैं| ये आइटम घर के सदस्यों को मिलकर तय करने थी|
रुबीना ने सीनियर्स के सामने अपनी बात रकते हुए कहा कि जूतों और कपड़ों के एक सेट को एक आइटम के तौर पर गिना जाना चाहिए| उनकी कोशिश ये थी कि इससे घर के बाकी सदस्यों को भी सुविधा होगी और चीजों की डिमांड को लेकर हो रहा झगड़ा भी खत्म हो जाएगा| हालांकि, हुआ इसका उल्टा, तीनों सीनियर्स ने रूबीना की बात मानने से इनकार कर दिया, पहले जहां सिद्धार्थ, हिना और गौहर से उनको सुनना पड़ा और बाद में घर के सभी कंटेस्टेंट भी उनपर हावी हो गए|
एजाज़ ने रूबीना को साफ तौर पर सुनाते हुए कहा कि आप हमारे उपर एहसान करना बंद करदो| अगर आपको सभी के लिए आवाज उठानी थी तो आपको सबसे पहले बात करनी चाहिए थी, बाद में अभिनव ने रुबीना को समझाया कि उन्हें उस वक्त बहस नहीं करनी चाहिए जब सामने वाला उनका तर्क समझने के लिए तैयार नहीं हो रहा है| उन्होंने कहा कि आपको को ये बात समझनी चाहिए कि कब मुद्दे को आगे बढ़ाना है और कब इसे रोक देना है| उन्होंने सीनियर्स के बदलते बर्ताव के बारे में भी रुबीना को आगाह करने की कोशिश की|
अंत में बिग बॉस ने फ्रेशर्स को इस हफ्ते नोमिनेशन से बचने का मौका दिया और गौहर खान ने घर के नए सदस्यों के टास्क के बारे में बताया| इम्यूनिटी बचाने के लिए प्रेशर्स को बुलडोजर से जुड़ा टास्क दिया गया है। असुरक्षित फ्रेशर्स को निक्की तंबोली और अभिनव शुक्ला से इम्यूनिट छीननी होगी मतबल बुलडोजर से हटाना होगा। दोनों को बुलडोजर से हटाने के लिए बाकी लोग सभी जोर-अजमाइश कर रहे हैं।