कपिल देव के बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर गेंदबाज़ मुरलीधरन पर बनेगी फिल्म, पोस्टर जारी!

Wednesday, October 14, 2020 17:56 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड में एक दौर था जब सभी निर्देशक बायोपिक बनाने पर ही ध्यान दे रहे थे, ऐसे में अब एक बार फिर ऐसा ही होने जा रहा है श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर तमिल में एक फिल्म बन रही है| जिसमें तमिल सुपरस्टार विजय सेथुपथी मुरलीधरन की भूमिका में नजर आएंगे| इस फिल्म का निर्देशन एमएस श्रीपथी कर रहे हैं| मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर आधारित इस फिल्म का नाम '800' है| 13 अक्टूबर को चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच से पहले फिल्म का मोशन पोस्टर फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने इन्स्टा ग्राम पर साझा किया है| मोशन पोस्टर में मुरलीधरन की जिंदगी को एनिमेशन के रूप में दिखाया गया है|

मोशन पोस्टर रिलीज़ के मौके पर मुरलीधरन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विजय सेतुपति जैसे जानेमाने एक्टर का यह फिल्म करना सम्मान की बात है| पिछले कुछ महीने से वह खुद क्रिएटिव टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं| आगे भी जरूरत के अनुसार वे काम करते रहेंगे, वहीं विजय सेतुपति ने कुछ समय पहले कहा था कि मुरली के साथ इतना करीब रहकर काम करने की उन्हें खुशी है| वे उन्हें क्रिकेट के गुर सिखा रहे हैं, मुरली का रोल निभाने का मौका मिलने से वे बहुत खुश हैं| देखिये-



ऐसे में अब फिल्म के नाम को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है, इस फिल्म का नाम क्या होगा ये फिलहाल तय नहीं है| लेकिन खबरों कि मानें तो इस फिल्म का नाम 800 रखने की बात चल रही है, इसके पीछा का कारण ये बताया गया था कि मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लिए हैं|

ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, ये फिल्म मुख्य रूप से तमिल में बनेगी और बाद में इससे दक्षिण भारत की सभी भाषाओं के साथ ही हिंदी और बांग्ला में भी डब किया जाएगा| इससे पहले बॉलीवुड में सचिन और धोनी के ऊपर फिल्में बनाई जा चुकी हैं, वहीं रणवीर सिंह की आगामी फिल्म '83' भी कपिल देव की बायोपिक है|
करीना कपूर का ग्रीक गेटअवे वायरल: छुट्टियों में 'लुंगी डांस' ने इंटरनेट पर मचाया धमाल!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर खान एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं, इस बार रेड कार्पेट पर

Saturday, July 19, 2025
क्या राघव चड्ढा को अपनी मूंछें मुंडवा लेनी चाहिए? परिणीति चोपड़ा के मज़ेदार जवाब ने इंटरनेट पर मचाई तबाही!

राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के लिए एक अप्रत्याशित सवाल

Saturday, July 19, 2025
सोनी सब के 'इत्ती सी खुशी' में ऋषि सक्सेना शामिल; एक पुलिसवाले और अन्विता के खामोश प्रेमी की भूमिका निभाएंगे!

सोनी सब का आगामी पारिवारिक ड्रामा 'इत्ती सी खुशी' अपने अनोखे कॉन्सेप्ट और सुम्बुल तौकीर खान (अन्विता दिवेकर के

Saturday, July 19, 2025
डिज़्नी की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'ट्रॉन: एरेस' का नया ट्रेलर जेफ़ ब्रिजेस की वापसी!

डिज़्नी ने ट्रॉन: एरेस का नया भाषाई ट्रेलर जारी किया है, जो अभूतपूर्व ट्रॉन फ्रैंचाइज़ी की बहुप्रतीक्षित तीसरी फ़िल्म है

Friday, July 18, 2025
ओटीटी रिलीज़ से पहले टीवी पर प्रीमियर के साथ 'कंगुवा' की महाकाव्य दुनिया देखने के लिए तैयार रहिये!

कंगुवा की शानदार दुनिया में कदम रखिए - पुनर्जन्म, बदले और सच्ची भावनाओं की एक गाथा - जहाँ आदिवासी कबीले, निडर

Friday, July 18, 2025