रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जुनैद खान यशराज की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे जो की एक ऐतिहासिक-ड्रामा होगी | इस फिल्म का निर्देशन रानी मुख़र्जी की फिल्म हिचकी बनाने वाले निर्देशक सिद्धार्थ मल्होत्रा करेंगे और जुनैद के साथ साथ 'बंटी और बबली 2' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही शर्वरी वाघ मुख्य भूमिका में दिखेंगी |
फिल्म की कहानी 1862 की एक घटना पर आधारित है जिसमे एक पत्रकार करसनदास मुलजि ने एक बाबा ब्रिजरतनजी महाराज की असलियत लोगों के सामने एक अखबार के लेख के ज़रिये रख दि थी | बाबा के खिलाफ अपनी महिला फॉलोअर्स का फायदा उठा कर उनसे शारीरिक सम्बन्ध बनाने के आरोप थे, इस लेख के बाद बाबा ने पत्रकार पर केस कर दिया था जिससे उस समय समाज में काफी बवाल मचा था |
बता दें की कुछ दिन पहले ही यशराज फिल्म्स ने अपने ५० साल पूरे किये हैं जिसकी ख़ुशी में कई बड़ी फिल्मों का ऐलान किया जाना था | हालांकि ये घोषणा हालात देखते हुए कुछ समय के लिए टाल दि गयी थी मगर सूत्रों के मुताबिक़ अब इन फिल्मों का ऐलान नवम्बर के मध्य तक किया जाएगा | इसी दौरान जुनैद और शर्वरी की फिल्म की भी घोषणा होगी |