दूसरी और जान कुमार सानु ने कहा कि वे चाहते हैं देओल अपना काम समय पर खत्म कर लें| वही रुबीना को बिग बॉस में अपमानित महसूस हो रहा है और वे शो को छोड़ने की बात कहती नज़र आई | इसके बाद जान कुमार सानु और निशांत सिंह, राहुल वैद्य के बारे में बात करते नजर आए| निशांत ने कहा कि राहुल की हरकतें उन्हें पसंद नही हैं और वह बहुत ज्यादा इरिटेटिंग होती हैं|
इसके बाद तीनों टीमों को बीस बॉस ने टास्क दिया, इस टास्क में अपनी टीम के बज़र को बजने से बचाना था और दूसरी टीमों के बजर को बजाना था| सिद्धार्थ, गौहर और हिना की टीमें इस टास्क में आमने-सामने थी| सिद्धार्थ ने अपने टीममेट्स को मूल मंत्र देते हुए कहा कि रोना नहीं है, डरना नहीं है और हारना नहीं है| हिना और गौहर ने आरोप लगाया कि सिद्धार्थ की टीम ने टास्क के दौरान चीटिंग की है| टास्क के फैसले को लेकर तीनों टीम में घमासान देखने को मिला, तीनों सीनियर्स ने टास्क की फुटेज को भी दोबारा देखा| गौहर और हिना अब सिद्धार्थ के खिलाफ हो गई हैं, गौहर ने टास्क के नियम भी पढ़कर सुनाए ताकि बिग बॉस शी निर्णय ले पाएं। अंत में बिग बॉस ने कहा कि दो टीमों ने नियम तोड़े हैं और यह दो टीम कौन सी हैं ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा|