Comedy Couple (कॉमेडी कपल) रिव्यु: इस कपल के बीच से गायब है कॉमेडी

Wednesday, October 21, 2020 15:55 IST
By Santa Banta News Network
निर्देशक: नचिकेत सामंत

कास्ट: साकिब सलीम, श्वेता बसु प्रसाद, पूजा बेदी

रेटिंगः **

प्लेटफॉर्म: ज़ी5

21वीं सदी में यूं तो हर कोई मॉर्डन होने का दावा करता है, लेकिन जब बात आती है एक लड़के और लड़की की लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की तो हाई सोसाइटी और खुद को बहुत ही मॉर्डन समझने वाले लोग भी अपना असली रंग दिखा ही देते हैं| ऐसा ही कुछ श्वेता बसु प्रसाद और साकिब सलीम की इस फिल्म में देखा जा सकता है|

स्टैंडअप कॉमेडियन्स की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'कॉमेडी कपल' की कहानी दीप शर्मा (साकिब सलीम) और जोया बत्रा (श्वेता बसु प्रसाद) के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है| वह प्रोफेशनल जिंदगी में तो कपल हैं ही, साथ ही असल जिंदगी में वह लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं| लेकिन धीरे - धीरे दोनों की जिंदगी में कड़वाहट आने लगती है जब ज़ोया को दीप के बोले गए एक झूठ के बारे में पता चलता है|

दरअसल, दीप किसी सोसायटी में ज़ोया को बहन बता कर फ्लैट लेता है, हालांकि, जब इसका पता ज़ोया को चलता है तो वह हैरान रह जाती है| दीप ने ज़ोया को यह भी झूठ बोला है कि उसने अब तक अपने मम्मी-पापा को उनके रिश्ते के बारे में कुछ नहीं बताया और ना ही लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर कोई बात कही है| दीप ने अपनी नौकरी छोड़ने को लेकर भी अपने मां-बाप से बातें छिपा रखी हैं|

दीप के यह सभी झूठ उसके लिए धीरे-धीरे मुसीबत बन जाते हैं और दोनों अलग हो जाते हैं | अब क्या इन सभी परिस्थितियों से ऊपर उठकर वह फिर से एक हो पाएंगे? यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी|

नाचिकेत सामंत की ये फिल्म शुरू में कॉमेडी से आपका पूरा मनोरंजन करेगी, परन्तु कहानी आगे बढती है ये सिर्फ गंभीर मुद्दों पर व्यंग्य करती नज़र आती है| फिल्म में रोमांस आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है परन्तु अगर इसके टाइटल के नज़रिये से देखा जाए तो आपको थोड़ा निराश होना पड़ेगा| फिल्म की शुरुआत में कुछ अच्छे डायलॉग्स और जोक्स हंसाते हैं मगर जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है इसकी दिशा ही बदल जाती है|

एक्टिंग की बात करें तो श्वेता बसु प्रसाद ने अपने ज़बरदस्त अभिनय से खूब दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है और अपने किरदार में वे हंसमुख भी लगती हैं, परन्तु साकिब सलीम के हाव-भाव हर परिस्थिति में एक जैसे ही नज़र आए हैं और कुछ लाग या नया नहीं दिखा पाए हैं | पूजा बेदी ज़ोया उर्फ़ श्वेता बासु प्रसाद की मां के किरदार में सिर्फ सिर्फ़ फ़ोन पर ही देखने को मिलती हैं |

ब्रोकर टिमी के किरदार में जसमीत सिंग भाटिया और टैलेंट मेनेजर सिद्धू के रूप में प्रणय मनचंदा ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है| निर्देशक नचिकेत सामंत ने कॉमेडी कपल में महानगरीय जीवन के रिश्तों को दीप और ज़ोया की कहानी के द्वारा पर्दे पर उतारा है| फिल्म में मीडिया और रूढ़िवादी विचारधारा पर भी जमकर हमला बोला गया है साथं ही निर्देशक ने 'अभिव्यक्ति की आज़ादी' को लेकर भी काफी व्यंग्य कसने की कोशिश की है मगर कुछ भी कामयाब होता नहीं दिखता

कुल मिलाकर फिल्म केवल मॉडर्न कपल्स की कहानी बताती है परन्तु इसमें कोई कॉमेडी नहीं है| यदि आप साकिब सलीम या श्वेता बसु प्रसाद के फैन हैं तो आप Zee5 की ये फिल्म देख सकते हैं, हालांकि फॅमिली के साथ इसे न ही देखें तो ठीक रहेगा|
'इमरजेंसी' रिव्यू: पुरानी भारतीय राजनीतिक की उथल-पुथल का एक नया नाटकीय वर्जन!

राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी दर्शकों को भारतीय इतिहास के सबसे विवादास्पद दौर में वापस ले जाती है - 1975 में लगाया गया

Friday, January 17, 2025
'आज़ाद' रिव्यू: राशा थडानी और अमन देवगन की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब?

गोविंद खुद को आज़ाद की ओर आकर्षित पाता है, जो विद्रोही नेता विक्रम सिंह का एक राजसी घोड़ा है। विक्रम की दुखद मौत के

Friday, January 17, 2025
'फ़तेह' रिव्यू: अंत तक सस्पेंस बना कर रखता है सोनू सूद का स्टाइलिश एक्शन से भरपूर ईमानदार किरदार!

कोविड-19 महामारी के समय लोगों के लिए मसीहा बन कर सामने आए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आज के समय में किसी

Friday, January 10, 2025
'स्क्विड गेम 2' रिव्यू: पहले से काफी ज्यादा रोमांचक और खतरनाक हो गया है खूनी पैसों का खेल!

इस बात का तो सभी को पता है कि हॉलीवुड अपने मुनाफे को डबल करने के लिए हर कहानी को छोटे-छोटे पार्ट में बाँट देता है| लेकिन 'स्क्विड गेम' के पहले सीजन

Thursday, December 26, 2024
'पुष्पा 2: द रूल' रिव्यू: जंगली फूल बने अल्लू अर्जुन का तस्करी आंतक जारी!

अगर आपको पता हो फिल्म 'पुष्पा' का पहला पार्ट 17 दिसंबर 2021 को कोविड लॉकडाउन हटने के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया गया था| इस मूवी के हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा जैसे सभी वर्जन को

Thursday, December 05, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT