बेजॉय नाम्बिआर की आगामी थ्रिलर-ड्रामा तैश के ट्रेलर को सब जगह पसंद किया जा रहा है | ट्रेलर में सबही कलाकारों की एक्टिंग ज़बरदस्त है और फिल्म देखने के लिए फैन्स की उत्सुकता दिन प्रतिदिन बढती जा रही है | कुछ दिन पहले तैश का पहला गाना 'कोल कोल' जारी किया गया था और अब आपको डांस फ्लोर पर थिरकाने आ गया है फिल्म का पार्टी सॉन्ग 'फंक'|
गाने के विडियो में पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा एयर जिम सर्भ डिस्को में डांस फ्लोर पर आग लगाते हुए नज़र आ रहे हैं और इसकी पार्टी बीट्स आपको भी फ्लोर पर ले जाएंगी | फंक को गाया है पाव धारिया और फ़तेह ने, कंपोज़ किया है पाव धरिया व प्रोफेसी ने और म्यूजिक डायरेक्ट किया है जे-सात्विक ने | देखिये विडियो-
बेजॉय नाम्बिआअर द्वारा निर्देशित फिल्म तैश में पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, जिम सर्भ, हर्षवर्धन राणे, अंकुर राठी, ज़ोआ मोरानी, संजीदा शेख, सौरभ सचदेवा, अभिमन्यु सिंह नज़र आएँगे | ये फिल्म 29 अक्टूबर को ज़ी5 पर दस्तक देगी |
तैश का गाना 'फंक' है पार्टी सॉन्ग ऑफ़ द इयर
Saturday, October 24, 2020 12:03 IST
