Bollywood News


क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'लव हॉस्टल' में बॉबी देओल, सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मैसी

क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'लव हॉस्टल' में बॉबी देओल, सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मैसी
बॉबी देओल पिछले कुछ समय से फिर एक बार धीरे-धीरे फॉर्म में वापस आ रहे हैं | आश्रम और क्लास ऑफ़ 83 जैसी वेब सीरीज़ और फिल्मों से में स्ट्रीम एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में वापसी करने वाले बॉबी देओल लगातार दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का दिल जीत रहे हैं और ये सिल्सिला अब उनकी अगली फिल्म 'लव हॉस्टल' से आगे बढ़ने वाला है | जी, शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन तले बनने जा रही इस फिल्म में बॉबी, सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मैसी के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे |

थोड़ी देर पहले ही बॉबी ने लव हॉस्टल का ऐनाउन्स्मेंट पोस्टर इन्स्टाग्राम पर शेयर किया | ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म होगी जिसकी कहानी दो प्रेमियों सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मैसी के बारे में है जिनके पीछे एक खतरनाक किलर पड़ा हुआ है | अबी हर प्रेम कहानी की तरह इस प्रेम कहानी का सुखद होगा या नहीं ये देखने को मिलेगा पैसे, ताकत व प्यार के इस खुनी खेल में | देखिये पोस्टर-



लव हॉस्टल का निर्देशन 'गुड़गाँव' जैसी दमदार थ्रिलर फिल्म बनाने वाले निर्देशक शंकर रमन करेंगे| इसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी और ये अगले साल ही रिलीज़ भी अगले साल ही हो जाएगी | फिल्म के निर्माता हैं शाहरुख़ खान की रेड चिल्लिज़ एंटरटेनमेंट, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा|

End of content

No more pages to load