Aashram Chapter 2 Review: बाबा निराला की डार्क साइड और आश्रम के 'लड्डू' बढाते हैं दिलचस्पी

Thursday, November 12, 2020 11:34 IST
By Santa Banta News Network
निर्देशक: प्रकाश झा

कलाकारः बॉबी देओल, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, आदिती पोहनकर

रेटिंगः ***

प्लेटफार्म: एम एक्स प्लेयर

एमएक्स प्लेयर द्वारा प्रस्तुत, प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज़ 'आश्रम' का दूसरा चैप्टर 11 नवंबर को रिलीज़ किया गया है। इस वेब सीरीज़ के पहले चैप्टर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था अपनी ज़बरदस्त प्रतिक्रिया दी थी और खास तौर पर बॉबी देओल के अभिनय की अच्छी सराहना हुई थी। दूसरे चैप्टर में पहले चैप्टर से आगे की कहानी को दिखाया गया है। अगर आपने पिछला सीज़न नहीं देखा है तो उसे देखे लेने के बाद इसे देखना अच्छा रहेगा।

पिछले चैप्टर में जो लोग काशीपुर वाले बाबा निराला जी महाराज (बॉबी देओल) का शिकार बने थे, वे ही इस चैप्टर में बाबा से बदला लेने आते हैं। इस बार बाबा निराला के आश्रम में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों की ओर ध्यान केन्द्रित किया गया है, बाबा के आश्रम में नशे की खपत बढ़ती जा रही है|

बाबा का राजनीति में बढ़ता दखल भी देखने लायक है, 'आश्रम' के इस चैप्टर में लड्डू की माया देखने को मिली है | चैप्टर वन में बाबा के संपर्क में आने के बाद बबीता (त्रिधा चौधरी) और पम्मी (अदिति पोहनकर) की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है। पुलिस इंस्पेक्टर उजागर सिंह (दर्शन कुमार) और डॉक्टर नताशा कटारिया (अनुप्रिया गोयनका) भी अपने मिशन पर हैं और बाबा के आश्रम में रहकर उनका पूरा कच्चा-चिट्ठा खोलना के लिए तैयार हैं। बाबा के आश्रम की खीर खाने के बाद उनकी हवस का शिकार हुई पम्मी (अदिति पोहनकर) क्या उनसे बदला ले पाएंगी ये वाकई में देखने लायक होने वाला है| 9 एपिसोड का यह दूसरा चैप्टर पहले वाले से बेहतर बनाया गया है।

वेब सीरिज़ आश्रम के लेखक माधवी भट्ट, अविनाश कुमार, संजय मासूम, कुलदीप रुहेल ने इस सीरीज़ में सेक्शुअल और ड्रग अब्यूज़ के मुद्दे को बेहद सफाई के साथ प्रस्तुत किया है। सीरीज़ की कहानी के किरदारों को बेहद बारीकी से गढ़ा गया है और इस बार कई किरदार ज्यादा उभरकर सामने आए हैं। प्रकाश झा ने भी बेहद सफाई से सामाजिक बुराइयों को इस सीरीज़ के द्वारा प्रदर्शित किया है।

अभिनय की बात कि जाए तो पिछले सीज़न की तरह बॉबी देओल इस सीज़न में भी काफी आकर्षक नज़र आए हैं। लंबे समय के बाद बॉबी देओल को बिल्कुल अलग अंदाज में देखने में आपको ज़रूर मज़ा आएगा। चंदन रॉय सान्याल ने अपनी भूमिका बेहतरीन ढंग से निभाई है, भोपा स्वामी का किरदार निभा रहे चंदन अपने हर एक सीन में खतरनाक विलेन की छवि को बांधे हुए हैं।

जहां तक सीरीज़ के महिला किरदारों की बात करें तो अदिति पोहनकर, त्रिधा चौधरी, अनुरिता झा, प्रीति सूद और अनुप्रिया गोएंका ने अपने अभिनय को बेहतरीन तरीके से निभाया है। त्रिधा चौधरी बबीता के किरदार में पिछले सीज़न की तरह बेहद खूबसूरत लगी हैं और उन्होंने पूरी लगन के साथ अपने किरदार को निभाया है।

पहले चैप्टर के रिलीज़ के लगभग ढाई महीने बाद आश्रम 2 दर्शकों के सामने प्रस्तुत कर दी गई है। इस सीज़न में कहानी बाबा निराला काशीपुर वाला यानी बॉबी देवल के अपराधों के इर्द-गिर्द घूमती है जो की बिल्कुल डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बलात्कार के आरोपी गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा के मामले से प्रेरित है।

कुल मिलाकर कहा जाए तो यह चैप्टर आपको तीसरे सीज़न के लिए और उत्सुक बना देता है, जिसके लिए हमें प्रकाश झा को बधाई देनी चाहिए। अगर आप एक अच्छी कहानी पर कलाकारों का जबरदस्त अभिनय देखना चाहते हैं तो इस वेब सीरिज़ को बिलकुल भी मिस न करें। बता दें कि एमएक्स प्लेयर का प्लैटफॉर्म बिल्कुल मुफ्त है, तो इसको देखने के लिए आपको कोई शुल्क भी नही देना पड़ेगा|
'पुष्पा 2: द रूल' रिव्यू: जंगली फूल बने अल्लू अर्जुन का तस्करी आंतक जारी!

अगर आपको पता हो फिल्म 'पुष्पा' का पहला पार्ट 17 दिसंबर 2021 को कोविड लॉकडाउन हटने के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया गया था| इस मूवी के हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा जैसे सभी वर्जन को

Thursday, December 05, 2024
'द साबरमती रिपोर्ट' रिव्यू: विक्रांत मैसी की इमोश्नल कहानी पीड़ित परिवारों को समर्पित!

बीते दिन यानि 15 नवंबर को लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी5 पर विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया है| धीरज सरना

Saturday, November 16, 2024
'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिव्यू: एक रोमांच और मजेदार ट्रैंगल से बनी प्रेम कहानी!

दिलरुबा' उस पेचीदा प्रेम ट्रैंगल की एक आकर्षक अगली कड़ी है| जिसे दर्शकों ने पहली बार हसीन दिलरुबा के रूप में देखा था। इस बार

Saturday, August 10, 2024
'उलझ' रिव्यू: मिश्रित योजनाओं के साथ एक कूटनीतिक थ्रिलर भरी कहानी!

खलनायकों के साथ खुद को अलग करती है, जो कहानी को परिभाषित करने वाले रोमांचकारी तत्वों में सीधे गोता लगाती है। फिल्म में प्रतिपक्षी

Friday, August 02, 2024
'सरफिरा' रिव्यू: काफी समय बाद शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को भावुक करते दिखे अक्षय!

पिछले कई महीनों से बहुत ही बुरा चल रह है| इस साल 11 अप्रैल को रिलीज़ हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने

Friday, July 12, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT