Aashram Chapter 2 Review: बाबा निराला की डार्क साइड और आश्रम के 'लड्डू' बढाते हैं दिलचस्पी

Thursday, November 12, 2020 11:34 IST
By Santa Banta News Network
निर्देशक: प्रकाश झा

कलाकारः बॉबी देओल, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, आदिती पोहनकर

रेटिंगः ***

प्लेटफार्म: एम एक्स प्लेयर

एमएक्स प्लेयर द्वारा प्रस्तुत, प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज़ 'आश्रम' का दूसरा चैप्टर 11 नवंबर को रिलीज़ किया गया है। इस वेब सीरीज़ के पहले चैप्टर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था अपनी ज़बरदस्त प्रतिक्रिया दी थी और खास तौर पर बॉबी देओल के अभिनय की अच्छी सराहना हुई थी। दूसरे चैप्टर में पहले चैप्टर से आगे की कहानी को दिखाया गया है। अगर आपने पिछला सीज़न नहीं देखा है तो उसे देखे लेने के बाद इसे देखना अच्छा रहेगा।

पिछले चैप्टर में जो लोग काशीपुर वाले बाबा निराला जी महाराज (बॉबी देओल) का शिकार बने थे, वे ही इस चैप्टर में बाबा से बदला लेने आते हैं। इस बार बाबा निराला के आश्रम में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों की ओर ध्यान केन्द्रित किया गया है, बाबा के आश्रम में नशे की खपत बढ़ती जा रही है|

बाबा का राजनीति में बढ़ता दखल भी देखने लायक है, 'आश्रम' के इस चैप्टर में लड्डू की माया देखने को मिली है | चैप्टर वन में बाबा के संपर्क में आने के बाद बबीता (त्रिधा चौधरी) और पम्मी (अदिति पोहनकर) की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है। पुलिस इंस्पेक्टर उजागर सिंह (दर्शन कुमार) और डॉक्टर नताशा कटारिया (अनुप्रिया गोयनका) भी अपने मिशन पर हैं और बाबा के आश्रम में रहकर उनका पूरा कच्चा-चिट्ठा खोलना के लिए तैयार हैं। बाबा के आश्रम की खीर खाने के बाद उनकी हवस का शिकार हुई पम्मी (अदिति पोहनकर) क्या उनसे बदला ले पाएंगी ये वाकई में देखने लायक होने वाला है| 9 एपिसोड का यह दूसरा चैप्टर पहले वाले से बेहतर बनाया गया है।

वेब सीरिज़ आश्रम के लेखक माधवी भट्ट, अविनाश कुमार, संजय मासूम, कुलदीप रुहेल ने इस सीरीज़ में सेक्शुअल और ड्रग अब्यूज़ के मुद्दे को बेहद सफाई के साथ प्रस्तुत किया है। सीरीज़ की कहानी के किरदारों को बेहद बारीकी से गढ़ा गया है और इस बार कई किरदार ज्यादा उभरकर सामने आए हैं। प्रकाश झा ने भी बेहद सफाई से सामाजिक बुराइयों को इस सीरीज़ के द्वारा प्रदर्शित किया है।

अभिनय की बात कि जाए तो पिछले सीज़न की तरह बॉबी देओल इस सीज़न में भी काफी आकर्षक नज़र आए हैं। लंबे समय के बाद बॉबी देओल को बिल्कुल अलग अंदाज में देखने में आपको ज़रूर मज़ा आएगा। चंदन रॉय सान्याल ने अपनी भूमिका बेहतरीन ढंग से निभाई है, भोपा स्वामी का किरदार निभा रहे चंदन अपने हर एक सीन में खतरनाक विलेन की छवि को बांधे हुए हैं।

जहां तक सीरीज़ के महिला किरदारों की बात करें तो अदिति पोहनकर, त्रिधा चौधरी, अनुरिता झा, प्रीति सूद और अनुप्रिया गोएंका ने अपने अभिनय को बेहतरीन तरीके से निभाया है। त्रिधा चौधरी बबीता के किरदार में पिछले सीज़न की तरह बेहद खूबसूरत लगी हैं और उन्होंने पूरी लगन के साथ अपने किरदार को निभाया है।

पहले चैप्टर के रिलीज़ के लगभग ढाई महीने बाद आश्रम 2 दर्शकों के सामने प्रस्तुत कर दी गई है। इस सीज़न में कहानी बाबा निराला काशीपुर वाला यानी बॉबी देवल के अपराधों के इर्द-गिर्द घूमती है जो की बिल्कुल डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बलात्कार के आरोपी गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा के मामले से प्रेरित है।

कुल मिलाकर कहा जाए तो यह चैप्टर आपको तीसरे सीज़न के लिए और उत्सुक बना देता है, जिसके लिए हमें प्रकाश झा को बधाई देनी चाहिए। अगर आप एक अच्छी कहानी पर कलाकारों का जबरदस्त अभिनय देखना चाहते हैं तो इस वेब सीरिज़ को बिलकुल भी मिस न करें। बता दें कि एमएक्स प्लेयर का प्लैटफॉर्म बिल्कुल मुफ्त है, तो इसको देखने के लिए आपको कोई शुल्क भी नही देना पड़ेगा|
अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड रिव्यू - खालसा बहादुरी और पंजाबी सिनेमा को एक शक्तिशाली ट्रिब्यूट!

अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है - यह खालसा योद्धाओं की वीरता, आस्था और दृढ़ता को एक भावनात्मक

Friday, April 11, 2025
जाट रिव्यू: सनी देओल की बेजोड़ स्क्रीन प्रेजेंस के साथ एक पावर-पैक एक्शन ड्रामा कहानी!

अभिनेताओं की कमी है जो स्क्रीन पर एक्शन-हीरो व्यक्तित्व को प्रामाणिक रूप से पेश कर सकें। सनी देओल की

Friday, April 11, 2025
नेटफ्लिक्स की 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान' - का धमाकेदार रिव्यू!

जब क्रिकेट की बात आती है, तो दुनिया में बहुत कम प्रतिद्वंद्विताएं भारत बनाम पाकिस्तान की तीव्रता से मेल खा सकती

Tuesday, February 25, 2025
'बैडऐस रवि कुमार' रिव्यू: एंटरटेनमेंट की ऑवर डोज़ कहानी है हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म!

हिमेश रेशमिया के बदमाश रवि कुमार ने शुरू से ही एक डिस्क्लेमर के साथ अपनी बात रखी है - "तर्क वैकल्पिक है।" यह कथन

Friday, February 07, 2025
'देवा' रिव्यू: शाहिद कपूर स्टारर एक्शन थ्रिलर कहानी ने रिलीज़ होते ही उड़ाया बॉक्स ऑफिस पर गर्दा!

"मुंबई किसी के बाप का नहीं, पुलिस का है" जैसे दमदार संवाद के साथ, शाहिद कपूर का किरदार, देवा अम्ब्रे, पूरी फिल्म में खुद को

Friday, January 31, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT