अभिषेक शर्मा की इस फिल्म ने 15 नवम्बर यानी बीते रविवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी और पहले दिन कोरोना काल के हिसाब से देखा जाए तो औसत कमाई भी कर गयी| फिल्म ने रविवार को करीब 75 लाख रुपये की कमाई की है जो की दिलजीत की आखिरी बॉलीवुड रिलीज़ अर्जुन पटिआला से बेहतर मानी जा रही है जिसने पहले दिन 1.19 करोड़ कमाए थे कोरोना काल से पहले | ऐसे में सूरज पे मंगल भारी का पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर औसत माना जा रहा है|
फिल्म की कमाई का मुख्य हिस्सा आया मुंबई, दिल्ली और पंजाब से जहां इसने 20 लाख, 23 लाख, 13.5 लाख की कमाई की| अब देखना यह है की ये फिल्म का लाइफटाइम बिज़नस किस प्रकार रहता है| क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से औसत तारीफ पाने वाली सूरज पे मंगल भारी एक फैमिली फिल्म है जिसमे अन्नू कपूर, सुप्रिया पाठक, विजय राज़, सीमा पाहवा, मनोज पाहवा, नीरज सूद, नेहा पेंडसे और अभिषेक बैनर्जी भी अहम् किरदारों में दिखे हैं|