15 नवम्बर यानी बीते रविवार रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले दिन मात्र 75 लाख के आस-पास की नेट कमाई की और दूसरे दिन ये आंकड़ा गिर कर 55 लाख के करीब आ पहुंचा और फिल्म की पहले दो दिनों की कुल कमाई रही है 1 करोड़ ३० लाख रुपये | ये आंकडा की दिखा रहा है की दर्शक इस समय सिनेमाघरों में जा कर फिल्म देखने काफी कतरा रहे हैं वरना सूरज पे मंगल भारी की कमाई 2 से तीन गुना ज्यादा हो सकती थी |
इतना ही नहीं मुंबई के मराठा मंदिर और गेटी गैलेक्सी सिनेमा में तो इस फिल्म के शोज़ तक कैंसिल करने पड़े क्यूंकि | यहाँ फ़िल्में चलाने के लिए कम से 30 दर्शकों ज़रूरी होते हैं जिसे कोरोना के कारण कम करके 15 कर दिया गया था मगर उतने भी लोग फिल्म देखने नहीं पहुंचे | ऐसे में फिल्मों को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने में फिलहाल किसी बड़े स्टार की फिल्म का रिलीज़ होना ज़रूरी है | अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी सूरज पे मंगल भारी में दिलजीत दोसांझ और मनोज बाजपेयी के साथ फातिमा सना शेख मुख्य भूमिकाओं में दिखे हैं|