फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर इस बात कि जानकारी दी है कि तीनों फिल्मों को सर्वश्रेष्ठ एशियाई महिला श्रेणी में प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है। इससे पहले आमिर खान की फिल्म दंगल ने बेस्ट एशियाई फिल्म का पुरस्कार जीता था| देखिये-
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म 'थप्पड़' लिंग भूमिकाओं और घरेलू हिंसा के मुद्दे के इर्द-गिर्द घुमती है, वहीं मेघना गुलज़ार की 'छपाक' एक वास्तविक एसिड अटैक सर्वाइवर के जीवन पर आधारित है| हितेश केवल्य और रोहित शर्मा निर्देशित 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' समलैंगिकता और समान-लिंग प्रेम से संबंधित है।