हाल ही में टीवी की दुनिया के मशहूर अभिनेता आशीष रॉय 55 साल की उम्र में अपने परिवार और फैन्स को हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले गए हैं| रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आशीष काफी समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। खबर के अनुसार कई फिल्मों और टीवी शोज़ का हिस्सा रहे आशीष रॉय की आर्थिक स्थिति बहुत कमज़ोर हो गई थी, उनके पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं थे|
कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री और अन्य लोगों से आर्थिक मदद मांगी थी। किडनी की समस्या के कारण उनका डायलिसिस चल रहा था, जिसके लिए उन्हें पैसों की सख्त ज़रूरत थी।बता दें कि साल यानी 2019 में आशीष रॉय को पैरालिटिक अटैक आया था, जिसके कारण उन्हें तब अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि जब वह ठीक हो गए तो उन्हें काम नही मिला और उन्होंने अपनी जमापूंजी से ही काम चलाना शुरू कर दिया|
आशीष रॉय के काम की बात करें तो 'ससुराल सिमर का', 'बनेगी अपनी बात', 'ब्योमकेश बख्शी', 'यस बॉस', 'बा बहू और बेबी', 'मेरे अंगने में' जैसे दर्जनों टीवी शोज में वह काम कर चुके थे| इसके अलावा उन्होंने 'सुपरमैन रिटर्न्स', 'द डार्क नाइट', 'गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी', 'द लेजेंड ऑफ टार्जन' और 'जोकर' जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज दी थी|

Tuesday, November 24, 2020 14:35 IST