Bollywood News


कई हॉलीवुड फिल्मों में आवाज दे चुके टीवी एक्टर आशीष रॉय का निधन

कई हॉलीवुड फिल्मों में आवाज दे चुके टीवी एक्टर आशीष रॉय का निधन
हाल ही में टीवी की दुनिया के मशहूर अभिनेता आशीष रॉय 55 साल की उम्र में अपने परिवार और फैन्स को हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले गए हैं| रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आशीष काफी समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। खबर के अनुसार कई फिल्मों और टीवी शोज़ का हिस्सा रहे आशीष रॉय की आर्थिक स्थिति बहुत कमज़ोर हो गई थी, उनके पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं थे|

कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री और अन्य लोगों से आर्थिक मदद मांगी थी। किडनी की समस्या के कारण उनका डायलिसिस चल रहा था, जिसके लिए उन्हें पैसों की सख्त ज़रूरत थी।बता दें कि साल यानी 2019 में आशीष रॉय को पैरालिटिक अटैक आया था, जिसके कारण उन्हें तब अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि जब वह ठीक हो गए तो उन्हें काम नही मिला और उन्होंने अपनी जमापूंजी से ही काम चलाना शुरू कर दिया|

आशीष रॉय के काम की बात करें तो 'ससुराल सिमर का', 'बनेगी अपनी बात', 'ब्योमकेश बख्शी', 'यस बॉस', 'बा बहू और बेबी', 'मेरे अंगने में' जैसे दर्जनों टीवी शोज में वह काम कर चुके थे| इसके अलावा उन्होंने 'सुपरमैन रिटर्न्स', 'द डार्क नाइट', 'गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी', 'द लेजेंड ऑफ टार्जन' और 'जोकर' जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज दी थी|

End of content

No more pages to load