भूमि पेड्नेकर 'भूत: द होंटेड शिप' के बाद फिर एक बार हमें डराने आ रही हैं जी अशोक की फिल्म दुर्गामती में| बीते दिनों फिल्म की रिलीज़ डेट और नया पोस्टर जारी करने के बाद अब निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया है जिसमें भूमि पेड्नेकर कभी न देखे गए अवतार में नज़र आ रही हैं जो आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देगा|
दुर्गामती की कहानी एक पूर्व आईएएस ऑफिसर चंचल चौहान के बारे में है जो क़त्ल के इलज़ाम में जेल की सज़ा भुगत रही है| उसे एक राजनेता इश्वर प्रसाद को फंसाने के लिए झूठा बयान देने के लिए कहा जाता है जिसकी बातचीत के लिए चंचल को जेल के बजाये एक दुर्गामती हवेली में लेकर जाया जाता है| यहाँ चंचल में दुर्गामती की आत्मा प्रवेश कर जाती है और इसके बाद जो होता है वो सबको चौंका कर रख देता है| देखिए ट्रेलर-
जी अशोक की फिल्म में भुमि पेड्नेकर और अरशद वारसी के साथ जीशु सेनगुप्ता, माहि गिल और करन कपाड़िया भी अहम किरदारों में दिखेंगे| फिल्म के निर्माता हैं विक्रम मल्होत्रा, भूषण कुमार, अक्षय कुमार और क्रिशन कुमार| ये फिल्म 4 दिसम्बर 2020 को अमेज़न प्राइम विडियो पर रिलीज़ होगी|
दुर्गामती ट्रेलर: धोखे, साज़िश और बदले की कहानी है दुर्गामती!
Wednesday, November 25, 2020 12:58 IST
