Bollywood News


देखिए दुर्गामती से भूमि पेड्नेकर - अरशद वारसी के दिलचस्प नए पोस्टर्स

देखिए दुर्गामती से भूमि पेड्नेकर - अरशद वारसी के दिलचस्प नए पोस्टर्स
भूमि पेड्नेकर भूत पार्ट वन: द हौनटेद शिप के बाद हमें फिर एक बार डराने आने वाली हैं जी अशोक की हॉरर-थ्रिलर फिल्म दुर्गामती में| पिछले हफ्ते फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ जिसे फैन्स और क्रिटिक्स ने काफी सराहा और उसके बाद जारी हुआ फिल्म का पहला रोमांटिक गाना 'बरस-बरस'| अब फिल्म का ज़बरदस्त प्रोमोशन जारी रखते हुए निर्माताओं ने दुर्गामती से भूमि पेड्नेकर, अरशद वारसी समेत फिल्म के सभी कलाकारों के नए पोस्टर जारी किए हैं|

पोस्टर में भूमि पेड्नेकर हाथ में बन्दूक ताने हुए काफी भावुक नज़र आ रही हैं| भूमि ने ये नए पोस्टर इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर करते हुए लिखा "विक्टिम या मास्टरमाइंड? दुर्गामती से मिलने के लिए तैयार हो जाइए 11 दिसम्बर को"| उन्होंने अपने साथ फिल्म के बाकी कलाकारों के पोस्टर भी शेयर किए, देखिए-



जी अशोक द्वारा निर्देशित 'भागमती' तेलुगु हॉरर फिल्म 'भागमति' का हिंदी रीमेक है जिसमें अरशद वारसी, माहि गिल, जीशु सेनगुप्ता, और कारन कपाड़िया भी नज़र आएँगे| दुर्गामती 11 दिसम्बर को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी|

End of content

No more pages to load