ब्लैक विडोज़ रिव्यु: एक परफेक्ट कॉमिक मर्डर मिस्ट्री है 'ब्लैक विडोज़'

Saturday, December 19, 2020 13:33 IST
By Santa Banta News Network
निर्देशक: बिरसा दासगुप्ता

कलाकार: मोना सिंह, शमिता शेट्टी, स्वास्तिका मुखर्जी, राइमा सेन, शरद केलकर, परमब्रत चट्टोपाध्याय, श्रुति व्यास, आमिर अली

प्लेटफॉर्म: ज़ी 5

रेटिंग: ****

हाल ही में ज़ी 5 पर रिलीज़ हुई बिरसा दासगुप्ता के निर्देशन में तैयार 'ब्लैक विडो' वेब सीरीज़ कॉमेडी ड्रामा होने के साथ-साथ रहस्य और रोमांच से भरपूर है। सीरीज़ में देखने को मिलता है की कैसे प्यार भरे रिश्ते से आज़ादी पाने के लिए तीन शादीशुदा महिलाएं मिलकर अपने पतियों को मारने का प्लान बनाती हैं और कैसे रहस्यमयी षड्यंत्रों के द्वारा इस खतरनाक वारदात को अंजाम देती हैं| अगर आप इस शानदार मर्डर मिस्ट्री को देखने की सोच रहे हैं तो उससे पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें|

अगर किसी फिल्म या वेब सीरिज़ में रहस्य और रोमांच भरपूर हो तो दर्शक उसको अंत तक देखने के लिए मजबूर हो जाते हैं, और ऐसी ही कहानी वेब सीरिज़ 'ब्लैक विडो' की भी है| ये सीरीज़ तीन महिलाओं वीरा (मोना सिंह), कविता (शमिता शेट्टी) जया (स्वास्तिका मुखर्जी) जो अपने पतियों के जुल्मों से काफी परेशान हैं के ईद-गिर्द घुमती नज़र आती है| इनमें ललित (मोहन कपूर) अपनी पत्नी जया को बुरी तरह मारता है, वहीं निलेश (निलेश रॉय) करिअर में आगे बढ़ने के लिए पत्नी कविता को दूसरों के साथ सम्बंध बनाने के लिए मजबूर करता है और तीसरा जतिन (शरद केलकर) अपनी पत्नी वीरा को रिश्ता टूटने पर बेटी को जान से मारने की धमकी देता रहता है|


12 एपिसोड की यह वेब सीरिज़ अपने रहस्य और रोमांच के द्वारा दर्शकों को शुरू से लेकर अंत तक अपने साथ बांधे रखती है| इसके पहले ही एपिसोड में तीनों पत्नियाँ एक प्लान के द्वारा पतियों की मोटरबोट में विस्फोट करवा देती हैं, तीनों पत्नियाँ सोचने लग जाती हैं कि उनके पति मर गए अब उनकी सारी परेशानी खत्म हो जाएगी, परन्तु इस विस्फोट में जतिन (शरद केलकर) बच जाते हैं| इसके बाद इस मामले में पुलिस की मज़ेदार एंट्री होती है, यह ब्लास्ट किसने करवाया इसकी जाँच करने के लिए इंस्पेकर पंकज (परमब्रत चट्टोपाध्याय) और इंस्पेकर रिंकू (श्रुति व्यास) को कहा जाता है इन दोनों की केमिस्ट्री आपको खूब पसंद आएगी|


थोड़े-थोड़े अन्तराल के बाद इसकी कहानी नया मोड़ लेती नज़र आती है, इस पूरे मामले में पुलिस जांच, एक के बाद एक हत्याएं, पैसों का लेन-देन, रहस्यमयी षड्यंत्रों से भरपूर प्लानिंग कहानी को आगे बढ़ाते हैं| जैसे-जैसे मामले की जाँच आगे बढ़ती है इसमें एक जानलेवा वायरस की गुत्थी भी सामने आने लग जाती है| अब क्या पुलिस बोट में ब्लास्ट कराने वाले हत्यारों को पकड़ पाएगी और क्या ये वह इस वायरस के षड्यंत्र का पर्दाफाश कर पाएगी, इसके लिए आपको यह परफेक्ट मर्डर मिस्ट्री वेब सीरिज़ देखनी होगी|


निर्देशक बिरसा दासगुप्ता द्वारा कोलकता में शूट की गई ब्लैक विडो की कहानी को बहुत ही अच्छे तरीके से लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया है| इसके हर एपिसोड के अंत में दर्शकों के मन में यही सवाल आता है कि आखिर आब आगे क्या होगा? हर किरदार के अभिनय में निर्देशक का सराहनीय कार्य नज़र आया है। एडिटिंग में सुमित चौधरी ने अपना कार्य बखूबी निभाया है, उन्होंने महिला किरदारों को साफ सुथरे तरीके से पेश किया है| सीरीज़ का बैकग्राउंड म्यूज़िक भी काफी शानदार है जो हर सीन को निखारता नज़र आया है, समर्थन शुभांकर भर की सिनेमैटोग्राफी ने काफी सराहनीय काम किया है|


'ब्लैक विडोज' की मुख्य अभिनेत्री मोना सिंह वीरा के रूप में शानदार नज़र आई है, उन्होंने जतिन की पत्नी का किरादर बखूबी दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया है| वहीं ललित की पत्नी के रूप में स्वस्तिका मुखर्जी अपने सराहनीय अभिनय के साथ आकर्षक नज़र आई है, वह अपने किरदार में घुसी नज़र आई हैं| दूसरी और शमिता शेट्टी की बात करें तो निलेश की पत्नी के रूप में उनका चुलबुला अवतार आपका भरपूर मनोरंजन करेगा| शरद केलकर अपनी एक्टिंग में हर बार की तरह काफी आकर्षक और बेहतरीन नज़र आए हैं| जतिन के रूप में उनका किरदार काबिले तारीफ और शानदार डायलॉग डिलीवरी के साथ प्रभावित करने वाला है|

इस दमदार सीरिज़ का सारा श्रेय इसके निर्देशक बिरसा दासगुप्ता को जाता है, इससे पहले भी वह ज़ी 5 पर अपनी वेब सीरीज़ 'माफिया' के द्वारा काफी लोकप्रियता हांसिल कर चुके हैं| अंत में यही कहा जा सकता है अगर अप इस वेब सीरिज़ को देखते हैं तो यह रहस्यमयी मर्डर मिस्ट्री के भरपूर कहानी आपका वीकएंड शानदार बना सकती है|
कुल्ल रिव्यू: रहस्य, शक्ति और शिथिलता का एक पेचीदा शाही नाटक!

जियो हॉटस्टार का नवीनतम ड्रामा “कुल: द लिगेसी ऑफ द रेजिंगघ्स” बिलकानेर में एक काल्पनिक शाही परिवार के परेशान

Saturday, May 03, 2025
रेड 2 रिव्यू: एक लड़खड़ाता हुआ सीक्वल जिसमें मूल की तीव्रता का अभाव!

अपनी पिछली फिल्म की सफलता के बाद, रेड 2 ने हाई-स्टेक ड्रामा, सत्ता संघर्ष और भ्रष्टाचार पर आधारित एक

Friday, May 02, 2025
ज्वेल थीफ़ रिव्यू: एक धीमा डकैती ड्रामा जो लक्ष्य से भटका दीखता है!

सिद्धार्थ आनंद की नवीनतम प्रोडक्शन, ज्वेल थीफ, रोमांच, ट्विस्ट और एक्शन का वादा करती है - लेकिन सतही स्तर की

Friday, April 25, 2025
अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड रिव्यू - खालसा बहादुरी और पंजाबी सिनेमा को एक शक्तिशाली ट्रिब्यूट!

अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है - यह खालसा योद्धाओं की वीरता, आस्था और दृढ़ता को एक भावनात्मक

Friday, April 11, 2025
जाट रिव्यू: सनी देओल की बेजोड़ स्क्रीन प्रेजेंस के साथ एक पावर-पैक एक्शन ड्रामा कहानी!

अभिनेताओं की कमी है जो स्क्रीन पर एक्शन-हीरो व्यक्तित्व को प्रामाणिक रूप से पेश कर सकें। सनी देओल की

Friday, April 11, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT