Bollywood News


सैफ अली खान ने इसलिए की थी 'तांडव' के लिए संस्कृत भाषा की जमकर प्रैक्टिस!

सैफ अली खान ने इसलिए की थी 'तांडव' के लिए संस्कृत भाषा की जमकर प्रैक्टिस!
बता दें कि अमेज़न ओरिजिनल वेब सीरीज़ 'तांडव' के हाल ही में रिलीज़ किए गए ट्रेलर में सैफ अली खान के शानदार अभिनय ने लोगों की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ा दी थी। अभी तक इस ट्रेलर को 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज प्राप्त हो चुके हैं, नौ एपिसोड की ये सीरीज़ एक रहस्यमई राजनीतिक ड्रामा कहानी है| अभी-अभी खबर मिली है कि सैफ को इसमें अपने किरदार को दमदार दिखाने के लिए संस्कृत भाषा का खूब अभ्यास करना पड़ा था|

वेब सीरिज़ 'तांडव' की कहानी आयुष्‍मान खुराना स्टारर 'आर्टिकल 15' के लेखक गौरव सोलंकी ने लिखी है। अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्मित 'तांडव' में सैफ को दिलचस्प परफॉर्मेंस देने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, उन्ही में से एक संस्कृत को सीखना भी था। सूत्रों की मानें तो अभिनेता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि मुझे समर के किरदार को बेहतरीन दिखाने के लिये संस्कृत के कई भाषणों की तैयारी करनी पड़ी थी। परन्तु सच बताऊ तो मुझे संस्कृत बोलना काफी अच्छा लगा। अगर आपको पता हो इसका प्रीमि‍यर 15 जनवरी 2021 यानि कल होने वाला है। अभिनेता के फैन्स इसके प्रस्तुत होने का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं|

सैफ अली खान आने वाले समय में कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'भूत पुलिस' में नज़र आने वाले हैं, इसमें उनके अलावा अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडीज़ भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं| इसका निर्देशन कार्य पवन कृपलानी संभाल रहे हैं, जबकि रमेश तौरानी और अक्षय पुरी इसको प्रोड्यूस कर रहे हैं।

End of content

No more pages to load