अगर आपको पता हो आज ही के दिन साल 1949 में भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर के स्थान पर लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ बने थे। इसीलिए हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है, इस दिन पर पूरा भारत थल सेना की वीरता, साहस, शौर्य और उसकी कुर्बानी को याद करता है और भारतीय सेना अपने शौर्य का प्रदर्शन करती है|
अक्षय कुमार ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "आज आर्मी डे के खास मौके पर एक मैराथन को हरी झंडी दिखाने के दौरान सेना के जवानों से मिलने की काफी खुशी हुई। खुद को वॉर्मअप करने के लिए वॉलीबॉल से अच्छा विकल्प क्या हो सकता है|" अभिनेता का भारतीय सेना के प्रति यह प्यार देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट बॉक्स में जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं| देखिये-
अक्षय कुमार के फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो वर्तमान समय में वह राजस्थान के जैसलमेर में अपनी आगामी फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फरहान सामजी इसका निर्देशन कार्य सम्भाल रहे हैं, अक्षय के अलावा इसमें कृति सेनन, अरशद वारसी और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले हैं। अभिनेता के फैन्स इसके रिलीज़ होने का उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहे हैं|