Bollywood News


भूषण कुमार की टी-सीरीज के नए ट्रैक 'पतली कमरिया' में मौनी रॉय बिखेरेंगी जादू!

भूषण कुमार की टी-सीरीज के नए ट्रैक 'पतली कमरिया' में मौनी रॉय बिखेरेंगी जादू!
इस हिरन जैसी आँखों वाली एक्ट्रेस, जिसने डांस फ्लोर पर आग लगा दी है और ऑडियंस को अपनी परफॉरमेंस से मंत्रमुग्ध कर दिया है, अब अपने मूव्स से आपकी धड़कन थाम देगी। तेजस्वी मौनी रॉय अब भूषण कुमार के नए सॉन्ग- 'पतली कमरिया' में नजर आएंगी। भारतीय और पश्चिमी बीट्स के इस परफेक्ट मिश्रण वाले डांस ट्रैक को तनिष्क बागची द्वारा कम्पोज किया तथा लिखा गया है, जिसकी धुन और मजेदार लिरिक्स हिंदी ईडीएम म्यूजिक स्टाइल को पुनः परिभाषित करेंगे।

'पतली कमरिया' सॉन्ग में मौनी रॉय का सेक्सी लुक निश्चित रूप से दिल चोरी करने का जरिया होगा, जिसे अरविंद खैरा द्वारा दुबई में शूट किया गया है। यह सॉन्ग उनके फैंस के लिए एक बेमिसाल ट्रीट है, क्योंकि गॉर्जस एक्ट्रेस ने इस खुशनुमा और स्टाइलिश ट्रैक में चुनौतीपूर्ण कोरियोग्राफी की है।

बीट-हैवी 'पतली कमरिया' को तनिष्क बागची, सुख-ई और परम्परा टंडन द्वारा गाया गया है, अरविंद्र खैरा द्वारा डायरेक्ट किया गया है और शाजिया तथा पीयूष द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है। यह सॉन्ग इंडो-फ्यूजन ट्रैक का सटीक उदाहरण है, जो पश्चिमी प्रभावों के साथ हर एक के दिलोदिमाग में बसर करेगा।

मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर कहा कि, "जब मैंने पहली बार ट्रैक सुना, तो भारतीय और पश्चिमी संगीत के संयोजन ने मेरे दिल में बेहतरीन जगह बना ली। मुझे डांसिंग बहुत पसंद है और इस सॉन्ग से सभी लोग अपने कमरिया हिलाने पर मजबूर हो जाएंगे।"

भूषण कुमार ने कहा, "तनिष्क ने एक ऐसा शानदार ग्रूवी ट्रैक बनाया है जो बहुत ही आकर्षक और व्यसनी है। सुख-ई और परम्परा की आवाज बेहतरीन ध्वनि का निर्माण करती है। मौनी और अरविंद ने एक शानदार डांस ट्रैक बनाया है, जो निश्चित रूप से चार्ट्स को हिट करने वाला है।"

'पतली कमरिया' को जल्द ही टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।

End of content

No more pages to load