Bollywood News


अभिषेक बच्चन स्टारर 'द बिग बुल' के ट्रेलर ने यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही किया धमाका!

अभिषेक बच्चन स्टारर 'द बिग बुल' के ट्रेलर ने यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही किया धमाका!
हाल ही में अभिषेक बच्चन स्टारर 'द बिग बुल' का शानदार ट्रेलर लोगों के सामने प्रस्तुत कर दिया गया है| इस फिल्म में अभिनेता के अलावा इलियाना डिक्रूज और निकिता दत्ता भी अहम भूमिका में नज़र आने वाली हैं| इसमें अभिषेक की बेहतरीन एक्टिंग दर्शकों का काफी ध्यान आकर्षित कर रही है|

आप देख सकते हैं कि ट्रेलर की शुरुआत में ही एक डायलॉग बोला जाता है कि इस देश में हम कुछ भी कर सकते हैं, नकली प्रोमोटर्स यूज कर सकते हैं| पुलिस को रिश्वत दे सकते हैं, मीडिया को धमका सकते है और कुछ भी कर सकते हैं, बस एक ही रूल है पकड़े नहीं जा सकते| इसमें अभिषेक बच्चन के किरदार की पूरी कहानी दिखाई गई है, ट्रेलर में स्टॉक मार्केट के गेम को देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह कितनी एंटरटेनिंग होने वाली है| देखिये ट्रेलर-



'द बिग बुल' 1990 के भारतीय स्टॉक मार्किट में स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता द्वारा किये गए घोटाले पर आधारित फिल्म है| इसमें अभिषेक बच्चन, इलियाना डीक्रूज़ और निकिता दत्ता के अलावा राम कपूर, सोहम शाह और लेखा प्रजापति जैसे कलाकार अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं|

फिल्म का निर्देशन कार्य कूकी गुलाटी और निर्माण कार्य अजय देवगन, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक कर रहे हैं| यह 8 अप्रैल 2021 को डिज्नी + होटस्टार पर लोगों के सामने प्रदर्शित की जाएगी|

End of content

No more pages to load