सलमान खान स्टारर 'राधे' को देखने के लिए उत्सुक फैन्स का टूट सकता है दिल!

Thursday, April 08, 2021 09:40 IST
By Santa Banta News Network
पिछले साल कोरोना महामारी ने लोगों का घर से बाहर निकना बंद करा दिया था, इस साल जब हमने सोचा कि अब सब कुछ सामान्य हो रहा है, तभी कोविड के मामलों में अचानक वृद्धि होनी शुरू हो गई। मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी मेकर्स दर्शकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अपनी आगामी फ़िल्मी की रिलीज़ डेट को फिर से पोस्टपोन कर रहे हैं| सलमान खान स्टारर 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' जो इसी साल ईद पर रिलीज़ होने वाली थी| अब खबर आ रही है कि अगर कोरोना के हालात सामान्य नही हुए तो इसके प्रदर्शन को रोका जा सकता है|

सबसे पहले इरोस इंटरनेशनल ने राणा दग्गुबाती, पुलकित सम्राट, श्रिया पिलगांवकर और ज़ोया हुसैन अभिनीत अपनी आगामी त्रिभाषी एडवेंचर ड्रामा के हिंदी वर्जन 'हाथी मेरे साथी' की रिलीज़ को रोकने का फैसला किया था। इसके बाद सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर अभिनीत 'बंटी और बबली 2' को भी पोस्टपोन कर दिया गया और कुछ समय पहले ही इमरान हाश्मी ने ट्विटर पर अपनी आगामी फिल्म 'चेहरे' को भी अनिश्चितकाल के लिए रोकने की जानकारी फैन्स को दी थी|

हाल ही में बॉलीवुड दबंग सलमान खान ने कबीर बेदी की बुक के कवर पेज लॉन्च के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अपनी आगामी फिल्म के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है| उन्होंने कहा है कि अगर कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन जारी रहा तो 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के प्रदर्शन को रोका जा सकता है और इसको अगले साल रिलीज़ किया जा सकता है|

अभिनेता की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, इस बात की जानकारी कुछ समय पहले सलमान खान फिल्म इंस्टाग्राम अकाउंट ने एक वीडियो के माध्यम से लोगों के साथ साझा की थी, इसमें सलमान रैप फॉर राधे कहते नज़र आए थे| कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि इसके सैटेलाइट, थिएटर राइट्स, ओवरसीज़ राइट्स, म्यूजिक राइट्स ज़ी स़्टूडियो ने 230 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं।

अगर आपको पता हो जैकी श्रॉफ और दिशा पाटनी दोनों सलमान की फ़िल्म 'भारत' में एक साथ काम कर चुके हैं, इसमें जैकी सलमान के पिता और दिशा उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाती दिखाई दी थी। परन्तु उस समय भी जैकी और दिशा ने स्क्रीन साझा नही की थी, लेकिन 'राधे' में दिशा, जैकी की छोटी बहन के किरदार में नज़र आएंगी।

रणदीप हुड्डा और सलमान खान एक साथ हमें 'किक', और 'सुलतान' जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुकी है| अब ये दोनों फिर एक बार धमाका करने आ रहे हैं, इसके निर्देशक प्रभुदेवा इससे पहले सलमान के साथ 'वॉन्टेड' और 'दबंग 3' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं|

इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में दिखेंगी और साथ ही रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ, मेघा आकाश, भरत, गौतम गुलाटी, ज़रीना वाहब और आइटम सॉन्ग में जैकलीन फर्नान्डीज़ भी नज़र आने वाली हैं| हिंदी सिनेमा प्रेमी इसके रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं|
रूपाली गांगुली, सुमेध मुद्गलकर और सिद्धार्थ निगम करेंगे 24वें ITA अवॉर्ड्स का अनुभव!

नए साल की शुरुआत मनाएं 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) के साथ! इस साल की शुरुआत का सबसे अच्छा तरीका है हमारे पसंदीदा स्टार्स के साथ मिलकर करना, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस करेंगे और

Saturday, December 21, 2024
अभिरा देगी अरमान को तलाक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले हैं नए मोड़!

स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने इमोशनल कहानी से दर्शकों को बांधे हुए है। हाल ही के ट्विस्ट में, अभिरा (समृद्धि शुक्ला) और अरमान (रोहित पुरोहित) एक मुश्किल दौर से गुजर

Saturday, December 21, 2024
गौरव खन्ना से रोहित बोस रॉय तक, ये चार होस्ट्स करेंगे ITA अवॉर्ड्स!

8 दिसंबर 2024 को आयोजित 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) ने टेलीविजन की उत्कृष्टता का शानदार जश्न मनाया। इस रात ने टीवी, फिल्म और ओटीटी की दुनिया के प्रमुख सितारों को एक साथ

Friday, December 20, 2024
इंडियन आइडल15: मानसी घोष ने पैराडॉक्स से क्यों पूछा बादशाह या हनी सिंह?

इस वीकेंड, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर बहुचर्चित सिंगिंग रियलिटी शो, 'इंडियन आइडल सीज़न 15', 'क्रिसमस कॉन्सर्ट' नामक अपने स्पेशल एपिसोड के साथ उत्सव की खुशियां फैलाएगा। इस एपिसोड में कई

Friday, December 20, 2024
राही या माही में से प्रेम के लिए किसे चुनेगी अनुपमा ? दिलचस्प प्रोमो रिलीज़!

स्टार प्लस का शो अनुपमा भारत के सबसे पसंदीदा शोज़ में से एक है, इसकी परिवारिक कहानियों, इमोशनल मोमेंट्स और किरदारों के गहरे इमोशनल आर्क्स की वजह से। अब शो में एक नया ट्विस्ट आ रहा है, जहां

Friday, December 20, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT