आपकी जानकारी के लिए बता दें दें कि वैक्सीन लगवाने के बाद हर सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर कर रहा है| इस हरकत के कारण उन्हे लोगों द्वारा ट्रोल भी किया जा रहा है, वहीं आशा नेगी ने सभी कलाकारों को पोस्ट शेयर करते हुए ओवरएक्टिंग बंद करने को कहा है|
बता दें कि आशा ने पोस्ट में लिखा कि, "उन सभी एक्टर्स के लिए जो अपने वैक्सीनेशन की वीडियो अपलोड कर रहे हैं. यार अवेयरनेस के लिए ठीक है लेकिन प्लीज इतनी ओवरएक्टिंग मत किया करो, बहुत एनोइंग हो जाता है|"
इस पोस्ट के कैपश्न में आशा ने लिखा, "प्लीज यार, और हां लोग पूछ रहे हैं वीडियोग्राफर खुद ले जा रहे हो या हॉस्पिटल वाले दे रहे हैं|"
फिल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो कुछ समय पहले ही आशा नेटफ्लिक्स द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'लूडो' में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई दी थी|