'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' रिव्यू: फुल ऑन एंटरटेनिंग है सलमान का मस्ती से भरा स्वैग!

Friday, May 14, 2021 08:53 IST
By Santa Banta News Network
कलाकार: सलमान खान, रणदीप हुडा, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, गौतम गुलाटी

निर्देशक: प्रभुदेवा

प्लेटफ़ॉर्म: ज़ी5

रेटिंग: ***

हाल ही में सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म "राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई" ज़ी5 पर प्रदर्शित कर दी गई है| फिल्म की शुरुवात 'राधे जाने के लिए नहीं, भेजने के लिए आया है.. और तेरे हिस्से की बिरयानी हम सब मिल बांट कर खाएंगे.. और बोलेंगे ईद मुबारक' इस डायलॉग के साथ होती है जिसके सीन में दबंग खान दुश्मनों को बुरी तरह से मारते नज़र आते हैं| भारत में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण इसको डिजिटल प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर रिलीज़ किया गया है|

फिल्म की कहानी खतरनाक ड्रग माफिया राणा (रणदीप हुड्डा) के साथ शुरू हुई है, जो दिल्ली से मुंबई आया है और अपने नशे के कामों के द्वारा शहर को तबाह करना चाहता है| हिंसक रूप ले चूका राणा किसी भी क़ानूनी कारवाई को न मानते हुए मुंबई के हर होटल, कॉलेज और बार में नशा भेजना शुरू कर देता है। परन्तु मुंबई पुलिस उसको पकड़ने में समर्थ नही है, इस चिंताजनक स्थिति से निकालने के लिए संस्पेंडेड पुलिस अफसर और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट राधे (सलमान खान) को लाया जाता है|

राधे का पिछले 10 साल का रिकॉर्ड है वह 97 एनकाउंटर कर चूका है और 23 बार उसका ट्रांसफर हो चुका होता है। एक दिन राधे की सड़क पे चलते हुए दीया (दिशा पटानी) से मुकालात हो जाती है, जोकि सीनियर अफसर (जैकी श्रॉफ) की बहन होती है। धीरे-धीरे दीया और राधे का लव एंगल शुरू हो जाता है, और एक तरफ राधे मुंबई के खतरनाक माफियाओं से लड़ता दिखाई देता है|

अपने मजेदार स्वैग के द्वारा सलमान धांसू अंदाज़ में शहर के युवाओं को ड्रग्स के जानलेवा धन्धे से बहार निकालना शुरू कर देता है| पूरे शहर को नशा मुक्त करने का जिम्मा ले चूका राधे क्या छोटे-छोटे बच्चों को चंगुल से बहार निकाल पाएगा, इस बात को जानने के लिए आपको ज़ी5 पर 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' फिल्म देखनी होगी|

अगर फिल्म के निर्देशन की बात करें तो प्रभुदेवा ने अपना काम बखूबी निभाया है| फिल्म की पूरी कहानी की जिम्मेवारी शुरू से अंत तक सलमान खान और रणदीप हुडा अपने कंधों पर लिए दिखाई दिए हैं| इसके हर सीन में आपको सलमान का स्टाइल, स्वैग और मस्ती काफी पसंद आएगी, परन्तु कुछ सीन में आपको कॉमेडी जबरदस्ती डाली हुई लग सकती है|

अभिनय के मामले में इस फिल्म का विलेन हीरो पर भारी नज़र आता है, रणदीप हुडा अपने हर सीन में आपको आकर्षक और दमदार नज़र आएँगे, उनके साथ गौतम गुलाटी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। सलमान भाईजान के धांसू स्वैग के कारण उनके अभिनय की कमियां आपको महसूस नही होंगी|

परन्तु इस बार फिल्म में आपको दिशा और सालू की जोड़ी थोड़ा निराश कर सकती है, क्योंकि ये दोनों एक साथ फिट नही बैठ पाते| दिशा पाटनी के अभिनय की बात करें तो उन्होंने सिर्फ अपना हॉट ग्लैमर दिखाया है, इसके अलावा वह कुछ करती नज़र नही आई हैं| जैकी श्रॉफ का किरदार आपका भरपूर मनोरंजन करने वाला है, कुल मिलाकर कहा जाए तो ड्रग्स जैसे विषय को दिखाने के लिए आपके पास अच्छी पटकथा होनी चाहिये जो इस फिल्म की मुख्य कमी रही है|

फिल्म का बैकग्राउंड कार्य संचित और अंकित बलहरा ने काबिलेतारीफ किया है, उन्होंने जरूरत के हिसाब से काम किया है| कोरियोग्राफी में साउथ कोरियन स्टंट निर्देशक म्येओंग हेंग हेओ शानदार नज़र आए हैं, वहीं रितेश सोनी ने एडिटिंग में गजब का काम किया है, उनके बेहतरीन काम के कारण ही फिल्म की काफी कमियाँ आपको दिख नही पाएंगी|

इसके संगीत की बात करें तो साजिद-वाजिद, हिमेश रेशमिया और देवी श्री प्रसाद का काम औसत नज़र आया है। फिल्म में कुछ गाने सलमान और दिशा को दिखने के लिए डाले गए हैं, जो आपको जबरदस्ती के लग सकते हैं|

अंत में यही कहा जा सकता है कि अगर आप ड्रग्स विषय पर एक अच्छा कंटेंट खोज रहे हैं तो यह आपको थोड़ा निराश कर सकती है| परन्तु यदि आप सलमान खान के फैन हैं और उनका मजेदार स्वैग देखना चाहते हैं तो 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' फिल्म जरुर देख सकते हैं|
'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिव्यू: एक रोमांच और मजेदार ट्रैंगल से बनी प्रेम कहानी!

दिलरुबा' उस पेचीदा प्रेम ट्रैंगल की एक आकर्षक अगली कड़ी है| जिसे दर्शकों ने पहली बार हसीन दिलरुबा के रूप में देखा था। इस बार

Saturday, August 10, 2024
'उलझ' रिव्यू: मिश्रित योजनाओं के साथ एक कूटनीतिक थ्रिलर भरी कहानी!

खलनायकों के साथ खुद को अलग करती है, जो कहानी को परिभाषित करने वाले रोमांचकारी तत्वों में सीधे गोता लगाती है। फिल्म में प्रतिपक्षी

Friday, August 02, 2024
'सरफिरा' रिव्यू: काफी समय बाद शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को भावुक करते दिखे अक्षय!

पिछले कई महीनों से बहुत ही बुरा चल रह है| इस साल 11 अप्रैल को रिलीज़ हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने

Friday, July 12, 2024
'मिर्जापुर 3' रिव्यू: पंकज त्रिपाठी और अली फजल का भौकाल भी दर्शकों पर क्यों पड़ा कम!

मिर्जापुर के प्रशंसक आखिरकार राहत की सांस ले सकते हैं! चार साल के लंबे इंतजार के बाद, निर्माताओं ने शो का तीसरा सीजन

Friday, July 05, 2024
'जट्ट एंड जूलियट 3' रिव्यू: एक बार फिर सिर चड़ कर बोला दिलजीत की कॉमेडी का जादू !

दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की जोड़ी मशहूर 'जट्ट एंड जूलियट' सीरीज की अगली कड़ी के साथ वापस आ गई है। 'जट्ट एंड जूलियट 2' की

Friday, June 28, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT