'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' रिव्यू: फुल ऑन एंटरटेनिंग है सलमान का मस्ती से भरा स्वैग!

Friday, May 14, 2021 08:53 IST
By Santa Banta News Network
कलाकार: सलमान खान, रणदीप हुडा, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, गौतम गुलाटी

निर्देशक: प्रभुदेवा

प्लेटफ़ॉर्म: ज़ी5

रेटिंग: ***

हाल ही में सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म "राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई" ज़ी5 पर प्रदर्शित कर दी गई है| फिल्म की शुरुवात 'राधे जाने के लिए नहीं, भेजने के लिए आया है.. और तेरे हिस्से की बिरयानी हम सब मिल बांट कर खाएंगे.. और बोलेंगे ईद मुबारक' इस डायलॉग के साथ होती है जिसके सीन में दबंग खान दुश्मनों को बुरी तरह से मारते नज़र आते हैं| भारत में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण इसको डिजिटल प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर रिलीज़ किया गया है|

फिल्म की कहानी खतरनाक ड्रग माफिया राणा (रणदीप हुड्डा) के साथ शुरू हुई है, जो दिल्ली से मुंबई आया है और अपने नशे के कामों के द्वारा शहर को तबाह करना चाहता है| हिंसक रूप ले चूका राणा किसी भी क़ानूनी कारवाई को न मानते हुए मुंबई के हर होटल, कॉलेज और बार में नशा भेजना शुरू कर देता है। परन्तु मुंबई पुलिस उसको पकड़ने में समर्थ नही है, इस चिंताजनक स्थिति से निकालने के लिए संस्पेंडेड पुलिस अफसर और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट राधे (सलमान खान) को लाया जाता है|

राधे का पिछले 10 साल का रिकॉर्ड है वह 97 एनकाउंटर कर चूका है और 23 बार उसका ट्रांसफर हो चुका होता है। एक दिन राधे की सड़क पे चलते हुए दीया (दिशा पटानी) से मुकालात हो जाती है, जोकि सीनियर अफसर (जैकी श्रॉफ) की बहन होती है। धीरे-धीरे दीया और राधे का लव एंगल शुरू हो जाता है, और एक तरफ राधे मुंबई के खतरनाक माफियाओं से लड़ता दिखाई देता है|

अपने मजेदार स्वैग के द्वारा सलमान धांसू अंदाज़ में शहर के युवाओं को ड्रग्स के जानलेवा धन्धे से बहार निकालना शुरू कर देता है| पूरे शहर को नशा मुक्त करने का जिम्मा ले चूका राधे क्या छोटे-छोटे बच्चों को चंगुल से बहार निकाल पाएगा, इस बात को जानने के लिए आपको ज़ी5 पर 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' फिल्म देखनी होगी|

अगर फिल्म के निर्देशन की बात करें तो प्रभुदेवा ने अपना काम बखूबी निभाया है| फिल्म की पूरी कहानी की जिम्मेवारी शुरू से अंत तक सलमान खान और रणदीप हुडा अपने कंधों पर लिए दिखाई दिए हैं| इसके हर सीन में आपको सलमान का स्टाइल, स्वैग और मस्ती काफी पसंद आएगी, परन्तु कुछ सीन में आपको कॉमेडी जबरदस्ती डाली हुई लग सकती है|

अभिनय के मामले में इस फिल्म का विलेन हीरो पर भारी नज़र आता है, रणदीप हुडा अपने हर सीन में आपको आकर्षक और दमदार नज़र आएँगे, उनके साथ गौतम गुलाटी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। सलमान भाईजान के धांसू स्वैग के कारण उनके अभिनय की कमियां आपको महसूस नही होंगी|

परन्तु इस बार फिल्म में आपको दिशा और सालू की जोड़ी थोड़ा निराश कर सकती है, क्योंकि ये दोनों एक साथ फिट नही बैठ पाते| दिशा पाटनी के अभिनय की बात करें तो उन्होंने सिर्फ अपना हॉट ग्लैमर दिखाया है, इसके अलावा वह कुछ करती नज़र नही आई हैं| जैकी श्रॉफ का किरदार आपका भरपूर मनोरंजन करने वाला है, कुल मिलाकर कहा जाए तो ड्रग्स जैसे विषय को दिखाने के लिए आपके पास अच्छी पटकथा होनी चाहिये जो इस फिल्म की मुख्य कमी रही है|

फिल्म का बैकग्राउंड कार्य संचित और अंकित बलहरा ने काबिलेतारीफ किया है, उन्होंने जरूरत के हिसाब से काम किया है| कोरियोग्राफी में साउथ कोरियन स्टंट निर्देशक म्येओंग हेंग हेओ शानदार नज़र आए हैं, वहीं रितेश सोनी ने एडिटिंग में गजब का काम किया है, उनके बेहतरीन काम के कारण ही फिल्म की काफी कमियाँ आपको दिख नही पाएंगी|

इसके संगीत की बात करें तो साजिद-वाजिद, हिमेश रेशमिया और देवी श्री प्रसाद का काम औसत नज़र आया है। फिल्म में कुछ गाने सलमान और दिशा को दिखने के लिए डाले गए हैं, जो आपको जबरदस्ती के लग सकते हैं|

अंत में यही कहा जा सकता है कि अगर आप ड्रग्स विषय पर एक अच्छा कंटेंट खोज रहे हैं तो यह आपको थोड़ा निराश कर सकती है| परन्तु यदि आप सलमान खान के फैन हैं और उनका मजेदार स्वैग देखना चाहते हैं तो 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' फिल्म जरुर देख सकते हैं|
कुल्ल रिव्यू: रहस्य, शक्ति और शिथिलता का एक पेचीदा शाही नाटक!

जियो हॉटस्टार का नवीनतम ड्रामा “कुल: द लिगेसी ऑफ द रेजिंगघ्स” बिलकानेर में एक काल्पनिक शाही परिवार के परेशान

Saturday, May 03, 2025
रेड 2 रिव्यू: एक लड़खड़ाता हुआ सीक्वल जिसमें मूल की तीव्रता का अभाव!

अपनी पिछली फिल्म की सफलता के बाद, रेड 2 ने हाई-स्टेक ड्रामा, सत्ता संघर्ष और भ्रष्टाचार पर आधारित एक

Friday, May 02, 2025
ज्वेल थीफ़ रिव्यू: एक धीमा डकैती ड्रामा जो लक्ष्य से भटका दीखता है!

सिद्धार्थ आनंद की नवीनतम प्रोडक्शन, ज्वेल थीफ, रोमांच, ट्विस्ट और एक्शन का वादा करती है - लेकिन सतही स्तर की

Friday, April 25, 2025
अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड रिव्यू - खालसा बहादुरी और पंजाबी सिनेमा को एक शक्तिशाली ट्रिब्यूट!

अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है - यह खालसा योद्धाओं की वीरता, आस्था और दृढ़ता को एक भावनात्मक

Friday, April 11, 2025
जाट रिव्यू: सनी देओल की बेजोड़ स्क्रीन प्रेजेंस के साथ एक पावर-पैक एक्शन ड्रामा कहानी!

अभिनेताओं की कमी है जो स्क्रीन पर एक्शन-हीरो व्यक्तित्व को प्रामाणिक रूप से पेश कर सकें। सनी देओल की

Friday, April 11, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT