अभी-अभी खबर मिली है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने अभिनेत्री की याचिका को सिरे से ख़ारिज कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने जूही चावला पर 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा दिया है| मीडिया खबरों के अनुसार कोर्ट का कहना है कि अभिनेत्री ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं।
अगर आपको पता हो जूही ने 2 जून को हुई वर्चुअल सुनवाई का लिंक सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ साझा किया था| एक शख्स ने कई बार सुनवाई के लिंक को ज्वाइन करके सुनवाई को खराब करने की कोशिश की थी| अंत में नाराज कोर्ट के जज ने उस शख्स की पहचान करके उसके खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी करने का आदेश दे दिया था|
जूही ने अपनी याचिका में कहा था कि दूरसंचार उद्योग की ये योजनाएं लगातार आती रहेंगी और ऐसे ही पूरी होती रहेंगी| लेकिन ये बात भी पक्की है कि इसके बुरे प्रभाव से कोई भी व्यक्ति, पक्षी, जानवर और पेड़ पौधा नही बच पाएगा|