फ़िलहाल इन सभी से पूछताछ की जा रही है, इन सभी के उपर रेप और छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज़ किया गया है| अगर रिपोर्ट में सब कुछ साबित हो जाता है तो सभी आरोपियों को लम्बे समय के लिए जेल जाना पड़ सकता है| इस खबर के सामने आते ही पर्ल वी पुरी के उपर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं|
बता दें कि पर्ल पुरी 'नागिन 3' के द्वारा काफी अच्छी फैन फोल्लोविंग बना चूका था| इस शो के अलावा वह मेरी सासू मां, नागार्जुन एक योद्धा, बेपनाह प्यार, ब्रह्माराक्षस 2, दिल की नजर से खूबसूरत, फिर भी ना माने बदतमीज दिल, रियलिटी शो में अभिनय कर चूका है| कुछ समय पहले वह युव अभिनेत्री करिश्मा तन्ना को भी डेट कर चुके हैं, परन्तु दोनों का रिश्ता लम्बा नही चला और वह अलग-अलग हो गए|