टॉप मार्शल आर्टिस्टट और बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल को वंडर स्ट्रीट ने किया साइन!

Thursday, June 24, 2021 10:15 IST
By Santa Banta News Network
जब बात मार्शल आर्ट्स को वैश्विक मानचित्र पर लाने की हो तब बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सारी हदों को पार करने के लिए तैयार हैं। वे एक ऐसे व्यक्ति के रूप जाने जाते हैं जो हर असंभव चीजों का परीक्षण करना पसंद करते हैं। प्रशिक्षण में विद्युत की विशेषज्ञता कलारीपयट्टू में उनके दशकों के अभ्यास से आती है। उनके प्रशिक्षण वीडियो ने दुनियाभर में फिटनेस के प्रति लगाव रखने वाले लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।

अगर आपकों पता हो विद्युत अपना नाम जैकी चैन और ब्रूस ली जैसे महान आर्टिस्टट के साथ लिखवा चुके हैं| अभी-अभी खबर मिली है कि बॉलीवुड का यह युवा प्रतिभावान अभिनेता जो दुनिया के टॉप मार्शल आर्टिस्टट में से एक माना जाता है वह आने वाले समय में हॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहा है| हाल ही में अभिनेता को टेलेंट मैनेजमेंट एजेंसी- वंडर स्ट्रीट ने साइन किया है| इस खबर के सामने आते ही अभिनेता के फैन्स की खुशियों का ठिकाना नही रहा है, वह काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं|

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एजेंसी माइकल जा व्हाइट और डॉल्फ लुंदग्रेनटोनी जा जैसे एक्शन हीरोज को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दे चुकी है| अब वो समय दूर नही जब मार्शल आर्ट के प्रति शानदार जुनून रखने वाले बॉलीवुड अभिनेता विद्युत् भी हॉलीवुड स्टार क्रिस्टीन होल्डर और मार्क होल्डर के साथ मिलकर दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आएंगें|

दुनिया के टॉप दस मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक जामवाल एक प्रेरणादायक आइकन है, जिनकी बहुत बड़ी मात्रा में फैन फॉलोइंग हैं। "10 पीपल यु डोंट वांट टू मेस विथ" में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मैन v/s वाइल्ड फेम के बेयर ग्रिल्स के साथ अपना नाम दर्ज कर विद्युत इस लिस्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय अभिनेता का गौरव हासिल कर चुके हैं। वे एकमात्र ऐसे भारतीय अभिनेता है जिनके चैट शो एक्स-रेड बाय विद्युत पर उन्होंने एक्शन लेजेंड्स को आमंत्रित कर उनसे दिलचस्प बातें की है|
आलिया भट्ट ने गुच्ची की पहली साड़ी में कान्स 2025 में रचा इतिहास, तस्वीरों के माध्यम से कहा फिर मिलते हैं!

भारतीय शान और यूरोपीय हाउते कॉउचर के अभूतपूर्व मिश्रण में, बॉलीवुड आइकन आलिया भट्ट ने 78वें कान फिल्म फेस्टिवल

Wednesday, May 28, 2025
प्रियंका चोपड़ा और बेटी मालती का बादलों को निहारना, फैन्स में हुआ वायरल!

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनास ने हाल ही में अपनी बेटी मालती मैरी के साथ एक शांत, दिल को छू लेने वाला पल साझा

Wednesday, May 28, 2025
रेखा भारद्वाज ने 'हिज स्टोरी ऑफ इतिहास' से लोकगीतों से प्रेरित गीत 'थाल' को अपनी आवाज़ दी!

प्रसिद्ध गायिका रेखा भारद्वाज ने आगामी हिंदी फ़िल्म 'हिज स्टोरी ऑफ इतिहास' से लोकगीतों से प्रेरित गीत 'थाल' को अपनी

Wednesday, May 28, 2025
आरजे महवश ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर के 'प्यार पैसा प्रॉफिट' के एक खास दृश्य पर की चर्चा!

अमेज़न की मुफ्त स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न एमएक्स प्लेयर, अपने विविध कंटेंट लाइनअप के साथ ओटीटी स्पेस में लगातार

Wednesday, May 28, 2025
'अनुपमा' बनी बच्चों की दोस्त, स्टार प्लस ला रहा है नया शो 'दिल की बातें'!

स्टार प्लस ने हमेशा अपने दर्शकों को दिल छू लेने वाली और मनोरंजक कहानियां दी हैं। नए और असरदार कंटेंट के साथ लोगों का

Wednesday, May 28, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT