Bollywood News


ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू से इंस्पायर्ड होकर टाइगर श्रॉफ ने उठाया इतना वजन!

ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू से इंस्पायर्ड होकर टाइगर श्रॉफ ने उठाया इतना वजन!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय पूरे भारत की नजरें टोक्यो ओलंपिक पर हैं| वर्तमान समय में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम जनता तक सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू को बधाई दे रहा है| हाल ही में हिंदी सिनेमा के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ ने इन्स्टाग्राम जिम वर्कआउट की एक शानदार विडियो शेयर करते हुए लोगों का काफी ध्यान आकर्षित किया है|

इस विडियो में टाइगर श्रॉफ 140 किलो वजन उठाकर हार्ड वर्क आउट करते नज़र आ रहे हैं| अभिनेता ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "140 किग्रा ... इतना मजबूत होने और अपनी सीमा से परे जाने के लिए प्रेरित #mirabaichanu के लिए धन्यवाद क्या प्रदर्शन है! ️🔥go टीम इंडिया! #tokyoolympics @mmamatrixgym @mirabai_chanu|" इसको देखने के बाद फैन्स कमेंट बॉक्स में जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं| देखिये-



टाइगर आखिरी बार अहमद खान निर्देशित फिल्म 'बागी 3' में श्रद्धा कपूर के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आए थे| इसमें रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे ने भी अहम किरदार निभाया था| आने वाले समय में वह 'हीरोपंति 2' और 'गणपत' कृति सैनन के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं|

End of content

No more pages to load