Bollywood News


ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'फाइटर' के ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही उड़ाया गर्दा!

ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'फाइटर' के ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही उड़ाया गर्दा!
हिंदी सिनेमा प्रेमियों ने जब से भारत के सबसे पहले एरियल एक्शन प्रोज़ेक्ट `फाइटर` की खबरों को देखा और सुना है तो उनकी उत्सुकता फ़िल्म के प्रति काफ़ी ज्यादा बढ़ गई है| इस मूवी में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं| अगर आप भी देशभक्ति से संबंधित फिल्मों को लाइक करते हैं, तो यह फिल्म गणतंत्र दिवस पर आपके रौंगटे खड़े करने आ रही है| हाल ही में मेकर्स ने इसका ट्रेलर लोगों के सामने प्रस्तुत किया है जिसने सोशल मीडिया पर आते ही आग लगानी शुरू कर दी है|

काफी समय से फैन्स `फाइटर` के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे थे| ट्रेलर की वीडियो में आप देख सकते हैं ऋतिक के साथ मिलकर दीपिका और अनिल कपूर अपने फाइटर विमान से दुश्मनों के जहाजों को खदेड़ते हुए नज़र आ रहे हैं| बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसको शेयर करते हुए लिखा है" दिल आसमान के नाम, और जान वतन के नाम। जय हिन्द! #फाइटरट्रेलर अभी आ गया है। #फाइटरफॉरएवर #FighterOn25thJan दुनिया भर में रिलीज हो रही है। IMAX 3D में बड़ी स्क्रीन पर अनुभव। फिल्म मेकर्स ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसको शेयर किया है"

<

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvNmFtSXFfbVA0eE0=

फिल्म `फाइटर` का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने इसके निर्माण कार्य में मदद की है। इसमें दीपिका और ऋतिक के साथ-साथ अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में दिखाई देने वाले हैं| अगर आपको पता हो यह मूवी 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर लोगों के सामने प्रदर्शित की जाएगी|

End of content

No more pages to load