Bollywood News


'बड़े मियां छोटे मियां' में दिखा टाइगर और अक्षय का सोल्जर लुक टीज़र रिलीज़!

'बड़े मियां छोटे मियां' में दिखा टाइगर और अक्षय का सोल्जर लुक टीज़र रिलीज़!
कुछ समय पहले ही टाइगर श्रॉफ और अक्षय स्टारर `बड़े मियां छोटे मियां` फ़िल्म का फर्स्ट लुक फैन्स के साथ शेयर किया गया था| इसमें दोनों स्टार हाथ में गन पकड़े नज़र आ रहे थे, यह पहला मौका होगा जब ये दोनों कलाकार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगें| हाल ही में मूवी के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसका एक टीज़र लोगों के साथ साँझा किया है|

`बड़े मियां छोटे मियां` बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है| कुछ दिन पहले एक पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट से पर्दा उठाया था| इस पोस्टर में टाइगर और अक्षय बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हाथ में बंदूक पकड़ें खतरनाक लग रहे थे| इसके टीज़र में अक्षय और टाइगर का सोल्जर लुक लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है| टीज़र वीडियो को अक्षय ने भी अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "दिल से सिपाही, दिमाग से शैतान हैं हम। बचके रहना हम से, हिंदुस्तान हैं हम! 🇮🇳🫡 #बड़ेमियानछोटमियानटीज़र अभी जारी!"|



aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvMFVFaHU0dVdVQU0=

फिल्म `बड़े मियां छोटे मियां` में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और साउथ सुपर स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं| अगर आपको याद हो डेविड धवन के निर्देशित पुरानी `बड़े मियां छोटे मियां` फिल्म में अमिताभ बच्चन और गोविंदा मुख्य भूमिका में दिखाई दिये थे|

साल 1998 की यह मूवी उस समय की ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी| इसके न्यू वर्जन `बड़े मियां छोटे मियां` का निर्देशन अली अब्बास ज़फर कर रहे हैं| निर्माण कार्य में पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म्स अपना सहयोग दे रहे हैं|

End of content

No more pages to load