फाइटर रिव्यू : धमाकेदार एक्शन और इमोश्नल देशभक्ति से भरी है ऋतिक की 'फाइटर'!

Thursday, January 25, 2024 13:21 IST
By Santa Banta News Network
कलाकार : ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, ऋषभ सावनी, प्रतिपक्षी

निर्देशक : सिद्धार्थ आनंद

निर्माता : वायाकॉम18 स्टूडियो

रेटिंग: ***

हिंदी सिनेमा के दो बेहतरीन सितारे ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'फाइटर' को आज बड़े पर्दे पर लोगों के सामने प्रस्तुत कर दिया गया है| इन दोनों के फैन्स बेसब्री से इसके रिलीज़ होने के इंतजार कर रहे थे| पिछले कुछ दिनों से इस मूवी की एडवांस बुकिंग भी मेकर्स ने शुरू कर रखी थी|

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने आज इसका प्रदर्शन सिनेमाघरों में शुरू कर दिया है| अगर आप भी 'फाइटर' देखने जा रहे हैं तो उससे पहले हमारे इस रिव्यू को ध्यान से पढ़ कर जाएँ| वैसे तो आज कल हर कोई बिना देखे और सोचे कुछ भी रिव्यू कर देता हैं परन्तु हम आपको फ़िल्म 'फाइटर' को लेकर बिल्कुल भी गुमराह नही करेंगें|

फाइटर फ़िल्म की कहानी भारत के कश्मीर श्रीनगर से शुरू होती है| इस जगह पर पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं| यह संगठन भारत में हमले करने का प्लान बना रहा है| ये सभी आतंकी हमले करने का जिम्मा अजर अख़्तर को दिया जाता है जिसको गोला-बारूद की काफी ज्यादा समझ होती है|

इस बार वह सबसे पहले भारत के श्रीनगर एयर फ़ोर्स स्टेशन को उड़ाने की तैयारी में हैं| जैसे ही भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी को इस हमले की जानकारी मिलती है तो इसका मुकाबला करने के लिए रॉकी (अनिल कपूर) की टीम को चुना जाता है| इस टीम में शमशेर पठानिया (ऋतिक रोशन) नाम का फाइटर पायलट होता है|

इनके अलावा मीनल राठौड़ (दीपिका पादुकोण), शमशेर ख़ान (अक्षय ओबरॉय) और सरताज गिल (करण सिंह ग्रोवर) भी इस सुखोई जेट पायलट उड़ाने वाली टीम का हिसा होते हैं| भारत देश के ये सभी फाइटर कैसे इन आतंकी हमलों को रोकने के लिए अपनी जान जोख़िम में डाल कर आगे बढ़ते नज़र आते हैं इसी कहानी के साथ फ़िल्म आगे बढ़ती है|

कुछ समय पहले खबर आई थी कि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद भारत के इतिहास की पहली एरियल एक्शन फिल्म लोगों के सामने लेकर आ रहे हैं| 'फाइटर' को देखने के बाद आपको लगेगा कि उन्होंने अपना वादा बहुत अच्छे से निभाया है| बॉलीवुड फिल्मों में जब भी वायु सेना के फाइटर प्लेन को बड़े पर्दे पर उतारा गया है तो उन सभी में कुछ न कुछ कमी नज़र आई है| लेकिन सिद्धार्थ आनंद जिस तरीके से फाइटर जेट को लोगों के सामने लेकर आए हैं उसको देखकर लगता है कि फ़िल्म का हर सीन हॉलीवुड फिल्मों से मुकाबला करता नज़र आया है|

फ़िल्म के अच्छी बनने का जितना श्रेय सिद्धार्थ को जाता है उतना ही इसका स्क्रीनप्ले काम संभालने वाले रोहन चिब को भी जाता है| उनके धमाकेदार स्क्रीनप्ले के कारण ही मूवी के हर डायलॉग दर्शकों के कुर्सी पर बैठे रहने के लिए मजबूर कर देते हैं| अगर वह अपना काम बखूबी न निभाते तो यह फ़िल्म आपको पसंद नही आनी थी|

अभिनय ​की बात करें तो ऋतिक अपनी बाकी फिल्मों की तरह दमदार और आकर्षक ही नज़र आए हैं| मेकर्स ने मूवी में एक्शन के साथ में फिजिक्स का पूरा ध्यान रखा है| एक सीन में ऋतिक रोशन फाइटर प्लेन उल्टा करके गोलियां चलाते दिखाई देते हैं जों देखने में बिलकुल भी फेक नही लगता है| उनके अलावा अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय ओबरॉय, करण सिंह ग्रोवर भी अपने-अपने पायलट किरदारों में सटीक और फ़िट नज़र आए हैं|

रिव्यू के अंत में हम आपको यही कहेंगें कि अगर आप ऋतिक रोशन के धमाकेदार एक्शन के फैन्स है और बेस्ट एरियल एक्शन फ़िल्म देखना चाहते हैं तो 'फाइटर' एक सीन में भी नाराज़ नही करेगी| ऋतिक और दीपिका की लव कैमिस्ट्री एक नया रोमांच पैदा करती है| वायाकॉम18 स्टूडियो के निर्माण द्वारा बनी इमोश्नल देशभक्ति से भरी 'फाइटर' को आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं|
'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिव्यू: एक रोमांच और मजेदार ट्रैंगल से बनी प्रेम कहानी!

दिलरुबा' उस पेचीदा प्रेम ट्रैंगल की एक आकर्षक अगली कड़ी है| जिसे दर्शकों ने पहली बार हसीन दिलरुबा के रूप में देखा था। इस बार

Saturday, August 10, 2024
'उलझ' रिव्यू: मिश्रित योजनाओं के साथ एक कूटनीतिक थ्रिलर भरी कहानी!

खलनायकों के साथ खुद को अलग करती है, जो कहानी को परिभाषित करने वाले रोमांचकारी तत्वों में सीधे गोता लगाती है। फिल्म में प्रतिपक्षी

Friday, August 02, 2024
'सरफिरा' रिव्यू: काफी समय बाद शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को भावुक करते दिखे अक्षय!

पिछले कई महीनों से बहुत ही बुरा चल रह है| इस साल 11 अप्रैल को रिलीज़ हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने

Friday, July 12, 2024
'मिर्जापुर 3' रिव्यू: पंकज त्रिपाठी और अली फजल का भौकाल भी दर्शकों पर क्यों पड़ा कम!

मिर्जापुर के प्रशंसक आखिरकार राहत की सांस ले सकते हैं! चार साल के लंबे इंतजार के बाद, निर्माताओं ने शो का तीसरा सीजन

Friday, July 05, 2024
'जट्ट एंड जूलियट 3' रिव्यू: एक बार फिर सिर चड़ कर बोला दिलजीत की कॉमेडी का जादू !

दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की जोड़ी मशहूर 'जट्ट एंड जूलियट' सीरीज की अगली कड़ी के साथ वापस आ गई है। 'जट्ट एंड जूलियट 2' की

Friday, June 28, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT