Bollywood News


बिग बॉस के बाद अभिषेक की पार्टी में मनारा को तंग करते दिखे मुनव्वर फारूकी!

बिग बॉस के बाद अभिषेक की पार्टी में मनारा को तंग करते दिखे मुनव्वर फारूकी!
टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाले शो बिग बॉस का सीज़न 17 खत्म हो गया है| इसका विनर मुनव्वर फारूकी को चुना गया था, बिग बॉस के घर में उनका और मनारा चोपड़ा का रिश्ता हमेशा सुर्ख़ियों में बना रहता था| घर से बाहर आने के बाद भी इन दोनों की तू-तू मैं-मैं खत्म होने का नाम ही नही ले रही है| हाल ही में बिग बॉस सीज़न 17 के रनर-अप अभिषेक कुमार ने एक पार्टी रखी थी जिसमें मुनव्वर पैपरजी के सामने मनारा का मज़ाक उड़ाते नज़र आए|

बिग बॉस के घर में मुनव्वर हमेशा नाजिला सिताशी के साथ ब्रेकअप अपनी एक्स वाइफ को धोखा और आयशा खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चाओं में रहते थे| इन सभी के अलावा मुनव्वर, मनारा चोपड़ा के साथ भी अपने रिश्ते को लेकर लोगों को गुमराह करते दिखाई दिए थे| हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें वह मनारा को विनर न बनने पर टोंट मारते नज़र आए हैं| इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स उनके उपर भड़के हुए हैं|



बिग बॉस सीज़न 17 की शुरुवात में मनारा और मुनव्वर की दोस्ती बहुत अच्छी थी| लेकिन आयशा खान की एंट्री से इन दोनों का रिश्ता ख़राब होता चला गया| शो के अंत तक आते-आते इनकी दोस्ती एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गई जहाँ पर यह एक दूसरे को काफ़ी गंदा बोलते नज़र आने लगे| बात करें अभिषेक कुमार द्वारा रखी गई पार्टी की तो इसमें आयशा खान, सोनिया बंसल, मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा, नाविद सोले, रिंकू धवन, अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर जैसे बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट्स पहुंचे थे|

End of content

No more pages to load