भारतीय मनोरंजन जगत का बादशाह बनने की राह पर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स!

Friday, March 01, 2024 14:10 IST
By Santa Banta News Network
बीते दिन यानि 29 फ़रवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों के लिए एक खास तोहफा पेश किया है| यह ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए इतने वेब शो और मूवी लेकर आया है कि देखते-देखते उनके मोबाइल का सारा डाटा कम पड़ जाएगा| पिछले काफ़ी समय से नेटफ्लिक्स बहुत ज्यादा पसंद किया जाने वाला प्लेटफॉर्म बनकर सामने आया है|

यह भारतीय फैन्स को खास ध्यान में रखते हुए पूरे वर्ल्ड के शो को हिंदी में पेश कर रहा है| हाल ही में नेटफ्लिक्स ने 5 या 7 नही पूरे 19 वेब शो और फिल्मों की जानकारी अपने फैन्स के साथ साँझा की है| इनके पिटारे में बॉलीवुड रोमांस से लेकर हंसा-हंसा कर पागल कर देने वाली कॉमेडी तक हर तरह का कंटेंट होने वाला है| यह ओटीटी प्लेटफॉर्म कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी को फ़िर से एक साथ लोगों के सामने पेश करने वाला है| इसी से संबंधित एक वीडियो भी नेटफ्लिक्स ने अपने इन्स्टा अकाउंट पर शेयर की है|



सुनील ग्रोवर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'द ग्रेड इंडियन कपिल शो' की पूरी जानकारी शेयर करते हुए लिखा है " अब हर हफ्ते, आपके घर हंसी लेके आ रहा हूं मैं और मेरा ये अतरंगी परिवार!! ❤️🔥 द ग्रेट इंडियन कपिल शो 30 मार्च से हर शनिवार रात 8 बजे, केवल नेटफ्लिक्स पर आता है। #द ग्रेटइंडियनकपिलशो #नेक्स्टऑननेटफ्लिक्स भी किया है"|



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2016 में नेटफ्लिक्स भारत आया था और इस प्लेटफॉर्म को सबसे ज्यादा लोकप्रियता 'सेक्रेड गेम्स' वेब शो के कारण प्राप्त हुई थी| वर्तमान समय में नेटफ्लिक्स के इन्स्टा अकाउंट पर 9 लगभग मिलियन से ज्यादा सबस्क्राइबर्स हैं| आए दिन यह प्लेटफॉर्म किसी न किसी फ़िल्म या वेब शो के द्वारा दर्शकों को एंटरटेन करता नज़र आता है|

जब से नेटफ्लिक्स ने अपने 19 अलग-अलग प्रोज़ेक्ट की घोषणा की है इसके चाहने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है| बता दें कि काजोल, कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ, नीरज पांडे, तापसी पन्नू, हनी सिंह, विक्रांत मैसी और जुनैद खान जैसे लोकप्रिय कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई देने वाले हैं| कपिल शर्मा के न्यू कॉमेडी शो 'द ग्रेड इंडियन कपिल शो' को भी नेटफ्लिक्स पर लाया जा रहा है| इस शो में साल 2017 में उनसे अलग हो चुके कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी नज़र आने वाले हैं|
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025