नेहा हरसोरा ने जब किरदार में परफेक्शन पाने के लिए अपनी मां को बुलाया आई!

Monday, March 04, 2024 12:09 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस ने अनजानी राहों पर कदम रखा है। ऐसे में अब स्टार प्लस एक नए ड्रामे, उड़ने की आशा के साथ आया है, जिसमे कंवर ढिल्लन (सचिन) और नेहा हरसोरा (साइली) लीड रोल में हैं। स्टार प्लस का शो उड़ने की आशा सचिन और साइली के रिश्ते और उनकी तालमेल की कहानी को दर्शकों के सामने पेश करेगा।

मराठी संस्कृति के बैक ड्रॉप पर बनी यह कहानी, एक ऐसी पत्नी की भावनात्मक यात्रा को दर्शाती है, जो अपने प्रयास से अपने संकोची पति को एक जिम्मेदार व्यक्ति में परिवर्तित करने में कामयाब होती है, उसकी यह कोशिश कहीं ना कहीं पूरे परिवार पर असर डालती है। शो में कंवर ढिल्लन, सचिन के किरदार ने नजर आएंगे, जो की एक टैक्सी ड्राइवर होता है। जबकि नेहा हरसोरा, साइली के किरदार में जान फूंकने का काम करेंगी। शो में साइली का किरदार अपने जीवन की नैया को चलाने के लिए कई छोटे छोटे काम करता है, और असल में काम फूल का होता है।

इस शो में नेहा हरसोरा एक महाराष्ट्रीयन लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी, जबकि असल जिंदगी में वो एक गुजराती हैं। ऐसे में नेहा ने साइली के अपने किरदार में परफेक्शन लाने के लिए और अपने रोल के लिए काफी तैयारिया की हैं, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने खुद बताया है। नेहा ने बताया कि एक गुजराती से शो में महाराष्ट्रीयन मुल्गी बनने के लिए उन्होंने क्या क्या किया है।

उन्होंने कहा, "शो उड़ने की आशा में मैं एक मराठी लड़की साइली का किरदार निभा रही हूं। असल जीवन में, मैं एक गुजराती हूं, लेकिन हर गुजरते दिन के साथ, मैं खुद को साइली के किरदार में ढाल रही हूं। इसके लिए मैं रियल लाइफ में अपनी मां को 'आई' कहकर बुलाती हूं और जो आउटफिट मैं पहनती हूं, वह भी एक महाराष्ट्रीयन लड़की की है, जो असल जिंदगी में मैं जैसी हूं उससे बिल्कुल अलग है। यही नहीं अपने किरदार में परफेक्शन पाने के लिए, मैंने मराठी रीति-रिवाजों और त्योहारों के बारे में भी जाना। मुझे एक मराठी मुलगी का किरदार निभाने में मजा आ रहा है। मैं कभी-कभी साइली से कनेक्ट महसूस करती हूं, जो मेरे लिए एक प्लस पॉइंट भी है क्योंकि इससे मेरे लिए साइली के रूप में अपनी भावनाओं को व्यक्त करना आसान हो जाता है।"

राहुल कुमार तिवारी द्वारा निर्मित ये शो 12 मार्च से सोमवार से रविवार रात 9 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।
पलक तिवारी स्टारर फिल्म 'रोमियो सीज़न3' का धांसू एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज़!

लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया

Monday, May 05, 2025
फिल्म 'द रॉयल्स' के सॉंग 'अदाएं तेरी' में ईशान खट्टर और नोरा फतेही के ऑन स्क्रीन ठुमके वायरल!

नेटफ्लिक्स की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी द रॉयल्स ने हाल ही में अपना गाना अदाएं तेरी रिलीज़ किया है - और इसने सभी को

Saturday, May 03, 2025
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपने दिल को छू लेने वाले 'सीक्रेट सेल्फी' कलेक्शन को साँझा किया!

लोकप्रिय भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर "सीक्रेट सेल्फी" का एक अंतरंग और दिल को छू लेने

Saturday, May 03, 2025
एक बार फिर सावी बनकर लौटीं भाविका शर्मा, 'गुम है किसी के प्यार में' में फिर जीतेंगी दिल!

स्टार प्लस का फेवरेट शो गुम है किसी के प्यार में अपनी दमदार कहानी, इमोशनल मोमेंट्स और यादगार किरदारों की वजह से

Saturday, May 03, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध के बीच हनिया आमिर ने फर्जी बयान पर तोड़ी चुप्पी!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं की बाढ़ आ गई है। इस डिजिटल तूफान की सबसे प्रमुख

Saturday, May 03, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT