टीम शक्ति के रितेश पाल बनें स्टार प्लस रियलिटी शो डांस + प्रो के विनर!

Monday, March 04, 2024 15:45 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो डांस + प्रो के इस सीजन ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है। रेमो डिसूजा और अन्य कप्तानों, शक्ति मोहन, पुनित पाठक और राहुल शेट्टी की मजेदार केमिस्ट्री ने डांस + प्रो के दर्शकों को अपने टेलीविजन स्क्रीन पर बांधे रखा। शो के इस सीजन में ऑडियंस को प्रतियोगियों की प्रतिभा और प्रदर्शन की विविधता देखने को मिली। हाल में इस शो का ग्रैंड फिनाले हुआ जहां रितेश पाल को शो के विनर की ताज मिला।

वैसे बात अगर डांस के बारे में है, तो स्टार प्लस का डांस रियलिटी शो डांस + प्रो बेस्ट डांस परफॉर्मेंस देखने के लिए वन-स्टॉप शॉप है। जी हां, काबिल और टैलेंटेड प्रतियोगियों और बेहतरीन जजों और कप्तानों से सजे इस शो ने अपने हर एपिसोड के साथ दर्शकों को सरप्राइज करने का एक मौका नहीं छोड़ा है। इस शो का ग्रैंड फिनाले 3 मार्च को आयोजित किया गया था, और दर्शकों ने डांस + प्रो के टॉप तीन प्रतियोगियों, रितेश पाल, राकेश और अमन-कुणाल के प्रो बैटल्स और शानदार मूव्स को देखा, जहां टीम शक्ति के रितेश पाल विजेता के रूप में उभरे।

इस खास मौके पर डांस की सुपरफेमस तिकड़ी रेमो डिसूजा, गीता कपूर और टेरेंस ने मंच की शोभा बढ़ाई। फिनाले धमाल, धमाकेदार और प्रो मूव्स और ग्रूव्स से भरा हुआ था। सुपर जज रेमो डिसूजा से लेकर कप्तानों तक, सभी ने फिनाले में अपने शानदार मूव्स दिखाए। इस दौरान होस्ट तुषार शेट्टी और सुशांत खत्री के साथ रेमो डिसूजा थिरकते नजर आए जो एक देखने लायक नजारा था। वहीं बात करें विनर की तो, रायपुर के रहने वाले रितेश पाल जो अपनी कला में माहिर हैं और कंटेम्परेरी डांस स्टाइल में भी जिन्हें महारथ हासिल हैं, ने दर्शकों को टेलीविजन स्क्रीन से बांधे रखते हैं। अपनी मेहनत और प्रतिभा से रितेश पाल ने हर किसी को कड़ी टक्कर दी और विनर के रूप में उभरे। सच में रितेश इस जीत के काबिर हैं, क्योंकि उन्होंने हमेशा अपना बेस्ट दिया है और पूरे दिल से परफॉर्म किया है।
पलक तिवारी स्टारर फिल्म 'रोमियो सीज़न3' का धांसू एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज़!

लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया

Monday, May 05, 2025
फिल्म 'द रॉयल्स' के सॉंग 'अदाएं तेरी' में ईशान खट्टर और नोरा फतेही के ऑन स्क्रीन ठुमके वायरल!

नेटफ्लिक्स की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी द रॉयल्स ने हाल ही में अपना गाना अदाएं तेरी रिलीज़ किया है - और इसने सभी को

Saturday, May 03, 2025
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपने दिल को छू लेने वाले 'सीक्रेट सेल्फी' कलेक्शन को साँझा किया!

लोकप्रिय भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर "सीक्रेट सेल्फी" का एक अंतरंग और दिल को छू लेने

Saturday, May 03, 2025
एक बार फिर सावी बनकर लौटीं भाविका शर्मा, 'गुम है किसी के प्यार में' में फिर जीतेंगी दिल!

स्टार प्लस का फेवरेट शो गुम है किसी के प्यार में अपनी दमदार कहानी, इमोशनल मोमेंट्स और यादगार किरदारों की वजह से

Saturday, May 03, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध के बीच हनिया आमिर ने फर्जी बयान पर तोड़ी चुप्पी!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं की बाढ़ आ गई है। इस डिजिटल तूफान की सबसे प्रमुख

Saturday, May 03, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT