विक्की कौशल, तृप्टि डिमरी और एम्मी विर्क स्टारर 'बैड न्यूज' इस दिन होगी रिलीज़!

Tuesday, March 19, 2024 10:30 IST
By Santa Banta News Network
हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने हाल ही में बहुत ही रोमांचक प्रोज़ेक्ट की ऐलान किया है| उनकी इस मूवी को आप 2029 में प्रदर्शित होने वाली 'गुड न्यूज' का रीमेक बोल सकते हो| निर्माता की न्यू फ़िल्म 'बैड न्यूज' स्टार कास्ट विक्की कौशल, तृप्टि डिमरी और एम्मी विर्क ने भी इसकी रिलीज होने की जानकारी फैन्स के साथ शेयर की है|

अगर आपको याद हो साल 2029 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई फ़िल्म 'गुड न्यूज' में पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ, बॉलीवुड ख़िलाड़ी अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और किआरा आडवाणी जैसे लोकप्रिय स्टार्स अहम भूमिकाओं में नज़र आए थे| इस फिल्म ने उस साल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर कारोबार किया था| फ़िल्म 'बैड न्यूज' की बात करें तो इस बारे निर्माता ने कुछ पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है "#BadNewz का वाहक होना, लेकिन मेरा विश्वास करो यह निश्चित रूप से अच्छी खबर है!🥳एक ऐसी कहानी जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी - सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक कॉमेडी! सिनेमाघरों में - 19 जुलाई 2024!"|



विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है "इस सोमवार को एकमात्र अच्छी ख़बर ला रहा हूँ... और वह है #BadNewz!🥳
मस्ती, मजा और बहुत सारे भ्रम से भरे अकल्पित की अपेक्षा करें! 19 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में!"|



वहीं पंजाबी सिंगर एम्मी विर्क ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "समाचार =👎 समाचार! ब्रेकिंग न्यूज़: #बैडन्यूज़, एक दम धमाकेदार एंटरटेनमेंट के साथ आ रही है! 19 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में|



तृप्टि डिमरी इस फ़िल्म की जानकारी देती हुई अपने सोशल मीडिया के कैप्शन में लिखती हैं "अच्छी खबर? यह उतार-चढ़ावों की एक महाकाव्य गाथा है...कुल मिलाकर यह #बैडन्यूज़ है!🔥 19 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में!|



आनंद तिवारी के निर्देशन में तैयार 'बैड न्यूज' फ़िल्म में बॉलीवुड के हैंडसम हंक अभिनेता विक्की कौशल, युवा खूबसूरत अदाकारा तृप्टि डिमरी, पंजाबी लोकप्रिय सिंगर और अभिनेता एम्मी विर्क मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं| यह मजेदार स्टोरी इस साल 19 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली हैं|
तमन्ना भाटिया ने 'नशा' सॉंग में बिखेरा जलवा, अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' का पहला गाना हुआ रिलीज़!

क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ के ट्रेलर की अपार सफलता के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के साउंडट्रैक की शुरुआत पहले गाने

Friday, April 11, 2025
'भूल चूक माफ़' ट्रेलर रोमांस, महत्वाकांक्षा और टाइम लूप ट्विस्ट की एक दिल को छू लेने वाली कहानी!

बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी भूल चूक माफ़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो प्यार, ज़िंदगी और हंसी-मज़ाक से भरी कहानी की एक

Friday, April 11, 2025
बैसाखी दी रात सितारों के साथ: स्टार प्लस ला रहा है अपने शोज़ का धमाकेदार संगम!

स्टार प्लस हमेशा से भारतीय मूल्यों, संस्कृति और भावनात्मक जुड़ाव को खूबसूरती से दिखाने के लिए जाना जाता रहा

Friday, April 11, 2025
मलाइका ने अपनी पसंदीदा और निजी जीवन की कई दिल को छू लेने वाली झलक साझा की!

हमेशा स्टाइलिश रहने वाली बॉलीवुड दिवा और फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत

Wednesday, April 09, 2025
सोनी सब के वीर हनुमान अभिनेता माहिर पांधी और हिमांशु सोनी ने हनुमान जयंती से पहले दिल्ली में श्रद्धांजलि अर्पित की!

सोनी सब की महाकाव्य पौराणिक गाथा, वीर हनुमान युवा मारुति के साहसिक कारनामों से दर्शकों को आनंदित कर

Wednesday, April 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT