स्टार प्लस शो "माटी से बंधी डोर" में अपने किरदार वैजू से ऋतुजा का क्या है खास कनेक्शन!

Monday, May 20, 2024 13:48 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस मनोरंजक और दिलचस्प कहानियां दिखाने के लिए जाना जाता है, जो लोगों को कई अलग-अलग भावनाओं का अनुभव कराती हैं। उनके पास अनुपमा, गुम है किसी के प्यार में, ये रिश्ता क्या कहलाता है, तेरी मेरी डोरियां, उड़ने की आशा, मीठा खट्टा प्यार हमारा और ये हैं चाहतें जैसे शो का शानदार कंटेंट का खजाना है। ये शो फैमिली ड्रामा और रोमांस पर आधारित हैं और बहुत से लोग इन्हें देखना पसंद करते हैं।

स्टार प्लस ने अपने इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए, नए वेंचर में कदम रखा है, जिसमें ऋतुजा बागवे और अंकित गुप्ता लीड रोल में हैं। ऋतुजा बगवे माटी से बंधी डोर में वैजयंती (वैजू) का किरदार निभा रही हैं, जबकि अंकित गुप्ता रणविजय की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

स्टार प्लस का शो माटी से बंधी डोर महाराष्ट्र के कोल्हापुर की बैकड्रॉप में सेट कहानी है। यह वैजू की कहानी है, जो खेतों में काम करके अपने परिवार का साथ देती है। लेकिन उसकी किस्मत में कुछ और ही है। वैजू परिवार से जुड़ी, मेहनती और सपनों की बुनियाद पर खड़ी है। उसका लक्ष्य है अपनी जीवनशैली को सुधारकर गांव की उन्नति में योगदान देना। रणविजय भी परिवार से जुड़ा हुआ है, उसका स्वभाव दोस्ती का है और वो लोगों को मनाने में माहिर है। शो के मेकर्स ने अपना पहला दिलचस्प प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें वैजयंती को खेत जोतते हुए दिखाया गया है। उसके साथ उसकी माँ भी है, जो वैजयंती को एक शादी के रिश्ते के बारे में बताती है। वैजू फिर रणविजय से मिलती है, जो एक सरपंच का बेटा है, और सोचती है कि शायद यह वही है जिसके साथ शादी करने के लिए रिश्ता आया है, लेकिन रणविजय का जवाब सुनकर उसका दिल टूट जाता है। रणविजय को यकीन नहीं होता कि वैजू उसे शादी के लिए उम्मीदवार के रूप में देख रही है, क्योंकि उसकी सोच में एक खूबसूरत औरत को लेकर अलग ही विचार हैं।

स्टार प्लस का शो माटी से बंधी डोर वैजयंती की इमोशन से भरी उलझन वाली कहानी है, जो दिखाती है की कैसे अपने परिवार की मदद करने के लिए वो अपनी जिंदगी के संघर्ष करती है। उसके रणविजय से मिलने के बाद उसकी जिंदगी में होने वाले बदलाव को भी देखने मिलने वाला है। शो में रिश्तों की गहराई और संस्कृति के विशेष पहलुओं को भी दिखाया जाएगा। देखने वालों को वैजयंती और रणविजय की शादी भी देखने मिलेगी, जो अजीब सी परिस्थिति में होती है। अब, शो में देखना दिलचस्प होगा की कैसे वैजयंती बिना प्यार की शादी में ढूंढती है, साथ ही अपनी जीवनशैली को ठीक करने और अपने गांव को बेहतर बनाने के अपने को जिंदा रखती है।

ऋतुजा बागवे पहली बार स्टार प्लस के साथ काम करेंगी। वह शो में वैजयंती (वैजू) का किरदार निभाएंगी। ऋतुजा बागवे पॉपुलर मराठी टीवी शो जैसे चंद्र आहे साक्षिला, नंदा सौख्य भरे और स्वामिनी में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जानें वाले एक्ट्रेस हैं। अब जब वह हिंदी टेलीविजन में एंट्री कर रही हैं, तो उनके लॉयल फैंस को एक जबरदस्त उपहार मिलने वाला है!

स्टार प्लस के शो माटी से बंधी डोर की लीड एक्ट्रेस ऋतुजा बागवे, कहती हैं, "स्टार प्लस के शो माटी से बंधी डोर का हिस्सा बनना मेरे लिए एक शानदार मौका है और यह पहली बार है जब मैं हिंदी जॉनर में कदम रख रही हूं। मैं स्टार प्लस के साथ काम करके खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रही हूँ। मैं वैजयंती का किरदार निभा रही हूँ, जिसे प्यार से वैजू कहा जाता है। वैजू अपने परिवार का पेट पालने के लिए खेतों में काम करती है। वैजू एक स्वतंत्र लड़की है; वह एक ऐसा जीवनसाथी चाहती है जो उनके बैकग्राउंड को समझे और उस पर प्यार बरसाए। वैजू की एक यात्रा है; वह मजबूत है, अन्याय के खिलाफ लड़ती है, और एक मिट्टी की बेटी है। असल जिंदगी में वैजू और ऋतूजा में एक जैसी क्वालिटीज हैं: दोनों ही अन्याय के खिलाफ लड़ते हैं और अपने अपनों की बहुत परवाह करती हैं। कोई भी भूमिका निभाने से पहले मैं उस किरदार के बारे में स्टडी करती हूँ। जब किरदार में मेरे जैसी क्वालिटीज होते हैं, जैसी वैजू में है, तो मुझे उससे जुड़ाव महसूस होता है।

'माटी से बंधी डोर' 27 मई को स्टार प्लस पर सोमवार से रविवार तक शाम 7.30 बजे प्रसारित होगा।
डिज़्नी की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'ट्रॉन: एरेस' का नया ट्रेलर जेफ़ ब्रिजेस की वापसी!

डिज़्नी ने ट्रॉन: एरेस का नया भाषाई ट्रेलर जारी किया है, जो अभूतपूर्व ट्रॉन फ्रैंचाइज़ी की बहुप्रतीक्षित तीसरी फ़िल्म है

Friday, July 18, 2025
ओटीटी रिलीज़ से पहले टीवी पर प्रीमियर के साथ 'कंगुवा' की महाकाव्य दुनिया देखने के लिए तैयार रहिये!

कंगुवा की शानदार दुनिया में कदम रखिए - पुनर्जन्म, बदले और सच्ची भावनाओं की एक गाथा - जहाँ आदिवासी कबीले, निडर

Friday, July 18, 2025
अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' से गुरु रंधावा का न्यू सॉंग 'द पो पो' रिलीज़!

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने 'औरों में कहां दम था' में अपनी भूमिका से लाखों फैन्स को अपना दीवाना बना लिया

Thursday, July 17, 2025
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने वायरल वीडियो में बीच पर रोमांटिक पोस्ट से मचाई सनसनी!

निक जोनास ने नए म्यूजिक प्रमोशन के बीच प्रियंका चोपड़ा के साथ बीच पर बिताए कुछ अंतरंग पल साझा

Thursday, July 17, 2025
सनी देओल ने पहाड़ों में एकांतवास के दौरान क्लीन-शेव लुक दिखाया, रामायण में उनकी भूमिका को लेकर चर्चा तेज!

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल ने शूटिंग से ब्रेक लेकर बर्फ से ढके पहाड़ों पर एक शांतिपूर्ण छुट्टी मनाने के लिए अपने नए

Thursday, July 17, 2025