डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज द लेजेंड ऑफ हनुमान को स्क्रीन पर ऐसी महान गाथा लाने के लिये बड़ा प्यार और लोकप्रियता मिली है, जो पहले कभी नहीं देखी गई। कहानी के विस्तृत पहलू सामने लेकर आने और भगवान हनुमान की यात्रा गहराई से दिखाने के बारे में सीरीज के क्रियेटर एवं एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शरद देवराजन इस सीजन के लिये अपनी प्रेरणा बता रहे हैं।
ग्राफिक इंडिया के को-फाउंडर एवं सीईओ और द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 4 के क्रियेटर एवं एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शरद देवराजन ने कहा, ''द लेजेंड ऑफ हनुमान के पिछले सीजनों के लिये दर्शकों से मिले असीम प्यार और तारीफ के हम वाकई आभारी हैं और यह बड़ा प्रेरणादायक है। इससे हमें आगामी सीजन के लिये ज्यादा मेहनत करने का जोश मिला है। हम सीजन 4 को अलग बनाना चाहते थे और किरदारों की भावनात्मक यात्रा की गहराई में जाकर रावण के परिवार की जटिलताओं को सामने लाना चाहते थे। हम महान युद्धों को ज्यादा भव्य तरीके से दिखाना चाहते थे। हमारा मकसद ऐसा सीजन बनाना था, जो पिछले सीजनों द्वारा स्थापित अपेक्षाओं से बढ़कर हो। द लेजेंड ऑफ हनुमान भारत के ओरिजनल एनिमेशन के लिये एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे ग्राफिक इंडिया में हमारा यह भरोसा मजबूत होता है कि एनिमेशन का मजा भारत के बच्चों के अलावा भी कई लोग ले सकते हैं। हमें उम्मीद है कि नये दर्शक आने वाले हफ्तों, महीनों और सालों में इस सीरीज को खोजकर इसका आनंद लेते रहेंगे!''
क्या इस बार हनुमान की तलाश पूरी होगी और वे अपने मित्र को बचाने में कामयाब होंगे? 'द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 4' में महासंग्राम और जीत की गाथा देंखें सिर्फ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर!