'गुम है किसी के प्यार में' हितेश ने स्टार प्लस शो का हिस्सा बनने पर जाहिर की उत्सुकता!

Saturday, June 22, 2024 14:50 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस के शो "गुम है किसी के प्यार में" को अपनी दिलचस्प और आकर्षक कहानी की वजह से दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। शो के ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों को बहुत सारे रोमांचक ड्रामे के जरिए अपने साथ बांधे रखते हैं। शो के सात साल के टाइम जंप में अब हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा लीड रोल में हैं। मेकर्स ने हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा दोनों को लेकर एक रोमांचक रिलीज किया है। ऐसे में अब, शो में हितेश भारद्वाज रजत ठक्कर का किरदार निभा रहे हैं, भाविका शर्मा सावी की भूमिका निभा रही हैं, जबकि अमायरा खुराना सायशा (साईं) का किरदार निभा रही हैं।

मेकर्स द्वारा जारी किए गए नए प्रोमो में सावी, रजत, और साई को साथ में दिखाया है। प्रोमो में जहां सावी एक स्कूल टीचर के रूप में नजर आ रही है। प्रोमो में सावी का साई के साथ इक्वेशन और साई के पिता रजत के साथ उसकी कॉम्प्लिकेटेड मुलाकात को दिखाता है। इसमें दर्शक जहां भाविका शर्मा का नया अवतार देख रहे हैं, वहीं हितेश भारद्वाज की डायनामिक और स्टाइलिश एंट्री भी कमाल की है। ऐसे में अब शो में आगे देखना दिलचस्प होगा कि सावी के साथ भविष्य में क्या होने वाला है। क्या वह प्यार को दूसरा मौका देगी? क्या साई, सावी और रजत के बीच क्यूपिड की भूमिका निभाएगी?

स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में के हितेश भारद्वाज उर्फ ​​रजत कहते हैं, "मैं स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में का हिस्सा बनकर बहुत एक्साइटेड हूं। यह एक पॉपुलर शो है और मैं सच में इसका हिस्सा बनने का मौका पाकर ब्लेस्ड महसूस कर रहा हूं। मैं रजत ठक्कर का किरदार निभा रहा हूं। वह एक बिसनेसमन है, जो बाहर से सख्त दिखने के बावजूद भी इमोशनल से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने आगे कहा, "दुनिया के सामने, उसने अपना एक अलग साइड दिखाया है; उसका एक अतीत है जिसे वह भूलना चाहता है। रजत की एक बेटी है जिसका नाम सायशा (साई) है जिसे वह बहुत प्यार करता है, लेकिन अनचाहे परिस्थितियों की वजह से, वह खुद को उससे अलग कर लेता है। शो गुम है किसी के प्यार में को आप सभी ने जो प्यार और प्रशंसा दो है, उसे ऐसे ही बरसाते रहें! स्टे ट्यून!"

आज से देखिए 'गुम है किसी के प्यार में' का नया सफर स्टारप्लस पर रात 8 बजे। 'गुम है किसी के प्यार में' को राजेश राम सिंह, पिया बाजपेयी, प्रदीप कुमार और शैखा परवीन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
निक्की तंबोली के न्यू कामुक बोल्ड फोटोशूट ने इंस्टाग्राम पर मचाई सनसनी!

जब से निक्की तंबोली बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकली हैं, तभी से वह खूब सुर्खियों में चल रही हैं| हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम

Tuesday, May 13, 2025
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज के साथ अवनीत कौर की सादगी वायरल!

भारतीय युवा मॉडल अवनीत कौर के हॉट और सेक्सी वीडियो हर दिन लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं| आए दिन उनकी बोल्ड

Tuesday, May 13, 2025
मलाइका अरोड़ा ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर के हॉप इंडिया सीज़न 2 के जजिंग पैनल में रखा अपना दृष्टिकोण!

अमेज़न की मुफ़्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न एमएक्स प्लेयर, एक बार फिर स्क्रीन पर अपनी तरह की अनूठी हिप हॉप

Tuesday, May 13, 2025
शाहरुख खान स्टारर 'किंग' फिल्म में इस अहम भूमिका के लिए हुई अनिल कपूर की एंट्री!

बॉलीवुड के किंग कहें जाने वाले अभिनेता आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं| इस स्टार के फैन्स उनके काम के ही नही बल्कि उनकी

Tuesday, May 13, 2025
प्रभास स्टारर 'फौजी' लोगों में देशभक्ति की भावना भरने, इस दिन हो रही है बड़े पर्दे पर रिलीज़!

बाहुबली स्टार प्रभास के फैंस के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है, उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'फौजी' से संबंधित एक

Tuesday, May 13, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT