Tuesday, August 27, 2024 15:44 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस का जन्माष्टमी सेलिब्रेशन, जिसे "हाथी घोड़ा पालकी बर्थडे कन्हैया लाल की" नाम दिया गया है, जो तीज और रक्षा बंधन के बाद दर्शकों को एक खास सरप्राइज देने वाला है। इस कार्यक्रमों में स्टार प्लस के शो के कलाकारों के एक्ट्स और परफॉर्मेंसेस देखने मिलने वाले हैं। जन्माष्टमी एक बहुत ही उत्साह से भरा हुआ त्यौहार है। दर्शक इस खास जश्न में स्टार प्लस के शो के आर्टिस्टो के कई एक्साइटिंग डांस परफॉर्मेंसेस को देखेंगे। इसमें एक खास परफॉर्मेंस अक्षित सुखीजा का होगा, जो दिल को तुमसे प्यार हुआ में चिराग का किरदार निभा रहे हैं। वो भगवान कृष्ण के शांत अवतार में परफॉर्म करेंगे, जैसे दर्शकों को कृष्ण के जन्म का एक्ट एक अनोखे और खूबसूरत तरीक़े से देखने का मौका मिलेगा।
स्टार प्लस के शो दिल को तुमसे प्यार हुआ के अक्षित सुखीजा उर्फ़ चिराग बताते हैं, "मैं भगवान कृष्ण की तरह तैयार होकर और पूरे एक्ट को करने के लिए थ्रिल और एक्साइटेड हूँ। मैं एक कहानी वर्णन का हिस्सा बनूँगा जिसमें "गोपाल लंहारे" और "गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो" जैसे गाने शामिल होंगे। यह कृष्ण जन्म की कहानी होगी और भगवान कृष्ण का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। इस परफॉर्मेंस में एक म्यूजिकल फाइट भी होगी और यह निश्चित रूप से दर्शकों के लिए एक शानदार विजुअल होने वाला है। स्टार प्लस के 'हाथी घोड़ा पालकी बर्थडे कन्हैया लाल की' में इस दिव्य प्रदर्शन को देखने के लिए तैयार हो जाइए!"
'हाथी घोड़ा पालकी, बर्थडे कन्हैया लाल की' 28 अगस्त से 1 सितंबर तक शाम 6.10 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।